Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कार को मॉडिफाई करके बना दिया फरारी, RTO ने की सीज

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Wed, 27 Dec 2017 09:40 AM (IST)

    किसी भी गाड़ी को मॉडिफाई कराना एक अपराध है जिसके लिए पुलिस कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है

    कार को मॉडिफाई करके बना दिया फरारी, RTO ने की सीज

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। आपको याद होगा कुछ समय पहले केरल के एक शख्स ने मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो पर 3 लाख रुपये खर्च करके उसे मर्सिडीज बेंज A-क्लास का रूप दिया था, और जिसे RTO ने सीज कर दिया था। और एक बार फिर से केरल से ही एक और मामला सामने आया है, जीहां किसी शख्स ने मित्सुबिशी लेंसर कार को फरारी जैसा बना दिया है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोडिफाई करते हुए मित्सुबिशी लेंसर में नया फ्रंट बंपर, मोडिफाई हुड, नया रियर बंपर, बड़ा स्पॉइलर लगाया गया था। इंजन में कोई बदलाव किया गया या नहीं इसका खुलासा नहीं हुआ है। आपको बता दें कि किसी भी गाड़ी को मॉडिफाई कराना कानूनन अपराध है और बिना RTO की अनुमति के किसी भी वाहन में किसी प्रकार का बदलाव करना गैर कानूनी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर सकती है। RTO ने कार को वापस पुराने लुक में लाने के लिए राशिद को 15 दिन का समय दिया है। और यदि वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही कार का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल कर दिया जाएगा।

    ऑटो एक्सपर्ट की राय
    ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन की बताते हैं कि किसी भी गाड़ी को मॉडिफाई कराना एक अपराध है जिसके लिए पुलिस की तरफ से कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है, किसी भी गाड़ी का साइज और चेहरा नहीं बदला जा सकता, गाड़ियों के डिजाइन ARAI द्वारा अप्रूव्‍ड होते हैं और सेफ्टी के लिहाज से इन्हें ओके किया जाता है। इसलिए गाड़ी में सिर्फ ओरिजिनल और अप्रूव्‍ड एक्सेसरीज का ही इस्तेमाल करें।