Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIP नंबर प्लेट के लिए केरल शख्स ने चुकाई Fortuner जितनी कीमत, क्या है इसके पीछे की कहानी?

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 01:37 PM (IST)

    VIP Number Plate केरल के कोच्चि के रहने वाले वेंगुपालकृष्णन ने एक VIP नंबर प्लेट खरीदा है। इस नंबर प्लेट की कीमत इतनी है कि उसमें आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं। इसके साथ ही वह भारत में वह शख्स बन गए हैं जिनके पास भारत का सबसे महंगा नंबर प्लेट है। इन्होंने इस वीआईपी नंबर प्लेट को अपनी लग्जरी SUV Lamborghini Urus के लिए खरीदा है।

    Hero Image
    भारत की सबसे महंगी VIP नंबर प्लेट

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब गाड़ियों की बात हो, तो लोग अक्सर उनकी स्पीड, डिजाइन या ब्रांड की बात की जाती है, लेकिन अब यह चीजें धीरे-धीरे बदल रही है। केरल के कोच्चि में एक शख्स ने एक VIP नंबर प्लेट को खरीदने को लेकर सुर्खियों में है। जिस नंबर प्लेट को खरीदने के लिए उन्होंने जितना रुपया खर्च किया है, उतनी कीमत में एक नई Toyota Fortuner खरीदी जा सकती है, जिसकी कीमत 33.43 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 51.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आइए जानते हैं कि उस नंबर प्लेट के बारे में, उसे कितने रुपये में खरीदा गया है और उसे किसने खरीदा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने में खरीदी VIP नंबर प्लेट?

    इस VIP नंबर प्लेट KL 07 DG 0007 को कोच्चि की एक सॉफ्टवेयर कंपनी Litmus 7 Systems Consulting Pvt. Ltd. ने खरीदा है। इस कंपनी के मालिक का नाम वेंगुपालकृष्णन हैं, जो इन्फोपार्क स्थित लुलु टावर से काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेंगुपालकृष्णन ने इस VIP नंबर प्लेट को अपनी लग्जरी SUV Lamborghini Urus के लिए खरीदा है। इसकी कीमत करीब 4.80 करोड़ रुपये हैं। जाहिर है, इतनी महंगी कार के लिए एक दमदार और यूनिक नंबर प्लेट की चाहत रखना कोई बड़ी हैरानी की बात नहीं।

    नीलामी में दिखा जबरदस्त क्रेज

    • इस VIP नंबर प्लेट की नीलामी एर्नाकुलम RTO के जरिए कराई गई थी। इसमें कुल 5 लोगों ने हिस्सा लिया था। सभी ने 25,000 रुपये की बुकिंग फीस को जमा किया था। जब बोली शुरू हुई, तो वह आखिरकार 45 लाख रुपये पर जाकर रुकी।
    • इसके साथ ही एक और खास नंबर KL 07 DG 0001 भी नीलाम हुआ। इसे थॉमसन साबू नामक व्यक्ति ने 25 लाख रुपये में खरीदा है। इसी से पता चलता है कि यूनिक नंबरों के लिए लोगों में कितना क्रेज है।

    पहले भी हुए हैं महंगे सौदे

    Fancy number plate

    इससे पहले भी केरल में VIP नंबर प्लेट के लिए महंगी नीलामी हुई है। साल 2019 में KL-01-CK-0001 नंबर को 31 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया था और KL-01-CB-0001 को 18 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया था। अब वेंगुपालकृष्णन ने केलर के इन रिकॉर्ड को तोड़ दिया और नया इतिहास रच दिया है।

    क्यों बढ़ रही VIP नंबरों की बढ़ती मांग?

    हाल के समय गाड़ी सिर्फ एक जरूरत नहीं रह गई है अब यह एक स्टेटस सिंबल बन चुकी है। अब लोग अपनी लग्जरी कार ओनर अपने ब्रांड की पहचान बनाने के लिए यूनिक और VIP नंबर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इससे न केवल उनकी अलग पहचान बनती है, बल्कि दूसरों पर भी प्रभाव पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- नीलामी वाली कार कैसे खरीदें? कम कीमत में मिल जाएगी चमचमाती गाड़ी