Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki ZX-4R भारतीय बाजार में जल्द हो सकती है लॉन्च, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 04:34 PM (IST)

    Kawasaki ZX-4R को हाल ही में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और ये तीन वेरिएंट्स- Standard SE और RR में उपलब्ध है। संभावना है कि भारतीय बाजार में इस बाइक का केवल स्टैंडर्ड ट्रिम 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अपेक्षित कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। Kawasaki ZX-4R का ग्लोबल वेरिएंट पूरी तरह से नए स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    Kawasaki ZX-4R को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kawasaki भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘coming soon’ कैप्शन के साथ एक टीजर भी जारी किया। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, Kawasaki के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया टीजर बहुप्रतीक्षित Kawasaki ZX-4R की ओर इशारा करता है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki ZX-4R की संभावित कीमत

    Kawasaki ZX-4R को हाल ही में वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था और ये तीन वेरिएंट्स- Standard, SE और RR में उपलब्ध है। संभावना है कि भारतीय बाजार में इस बाइक का केवल स्टैंडर्ड ट्रिम 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की अपेक्षित कीमत पर लॉन्च किया जाएगा और ये पूरी तरह से निर्मित यूनिट होगी।

    यह भी पढ़ें- 2023 Tata Nexon Facelift से उठा पर्दा, देखिए पहले से कितनी बदल गई ये SUV

    Kawasaki ZX-4R का डिजाइन

    Kawasaki ZX-4R का ग्लोबल वेरिएंट पूरी तरह से नए स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है, जिसके फ्रंट में नॉन-एडजस्टेबल शोवा सस्पेंशन और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल हॉरिजॉन्टल मोनो-शॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग ड्यूटी निसिन 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर्स के साथ फ्रंट टायरों पर ट्विन 290 मिमी डिस्क ब्रेक द्वारा की जाएगी।

    पीछे की तरफ इसमें सिंगल 220mm डिस्क मिलती है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS मिलता है। इसके फ्रंट में 120/70-ZR17 और रियर में 160/60-ZR17 टायर मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Citroen C3 Aircross को 15 सितंबर से कर सकेंगे प्री-बुक, जानिए कब होगी लॉन्च

    Kawasaki ZX-4R का इंजन

    बाइक में लिक्विड-कूल्ड 399cc इनलाइन-फोर-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 80 hp की पावर और 39 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ये 399cc इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और कस्टमाइजेबल राइडर मोड मिलते हैं।

    फीचर की बात करें तो इस बाइक में 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, नोटिफिकेशन अलर्ट, ऑल एलईडी लाइटिंग और एक वैकल्पिक बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर मिलता है।