Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Interceptor 650 को टक्कर देने के लिए आ रही है Kawasaki की नई बाइक, इस दीवाली हो सकती है लॉन्च

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Mon, 18 Oct 2021 08:17 AM (IST)

    Kawasaki Z650 RS में Ninja 650 सुपरस्पोर्ट और Z650 नेक्ड स्ट्रीटफाइटर के साथ कई समानताएं दिखती हैं। यह मिडलवेट मोटरसाइकिल रेट्रो Z900 RS से डिजाइन संकेत लेती है। Z650 RS बाइक 649cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी। जो 67.3bhp की पॉवर और 64Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

    Hero Image
    यह बाइक भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होगी।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki Z650 RS Spied: जापान की वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने हाल ही में अपने लोकप्रिय Z900 RS रेट्रो क्लासिक मॉडल के छोटे वर्जन Z650 RS की घोषणा की है। इस मोटरसाइकिल को अब भारतीय सड़कों पर परीक्षण करते हुए भी देखा गया है, जो इसकी लांचिंग के संकेत देते हैं। दिलचस्प बात यह है, कि यह बाइक भारतीय बाजार में देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होगी। जिसके इस त्यौहारी सीजन पर लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी Z650 RS में Ninja 650 सुपरस्पोर्ट और Z650 नेक्ड स्ट्रीटफाइटर के साथ कई समानताएं दिखती हैं। यह मिडलवेट मोटरसाइकिल रेट्रो Z900 RS से डिजाइन संकेत लेती है, और क्रोम बेजल्स, गोल आकार के रियरव्यू मिरर, फ्लैट सिंगल-पीस सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट और विंटेज-लुकिंग स्पोक व्हील्स के साथ एक गोलाकार आकार की हेडलाइट यूनिट से लैस है। Kawasaki Z650 RS में आरामदायक राइडिंग पोस्चर के लिए एक अपराइट हैंडलबार सेटअप है, और फुटपेग्स थोड़े पीछे की ओर सेट किए गए हैं लेकिन कॉन्टिनेंटल GT 650 की तरह अग्रेसिव नहीं हैं।

    अन्य हाईलाइट्स

    इसकी अन्य हाईलाइट्स में एलसीडी स्क्रीन के साथ एक ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, एक एलईडी टेल लैंप और एलईडी टर्न सिग्नल शामिल हैं, वहीं यूरोपीय ग्राहकों को तीन रंग विकल्प भी मिलते हैं,जिनमें कैंडी एमराल्ड ग्रीन, मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे / एबोनी और मैटेलिक स्पार्क ब्लैक शामिल हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है, कि समान रंग विकल्प भारत में भी पेश किए जाएंगे।

    वर्तमान में पेश की गई Z650 नेक्ड स्ट्रीट बाइक पर आधारित होने के कारण, यह Z650 RS बाइक 649 सीसी, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस होगी। जो 67.3bhp की अधिकतम पॉवर और 64Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। रिकॉर्ड के लिए, बता दें, समान आउटपुट निंजा 650 स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल में भी मौजूद है।