Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वेबसाइट से हटी Kawasaki W800 बाइक, जानें क्या है इस मोटरसाइकिल की खासियत

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 07:05 PM (IST)

    Kawasaki W800 Bike Features Details कावासाकी ने अपनी बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। यह एक 773cc पावर वाली बाइक है जिसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। बाइक के पूरे फीचर्स नीचे देखें। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Kawasaki W800 773cc Bike Price And Specification Details In Hindi

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोपहिया वाहन निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने अपनी W800 बाइक को भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंतरिक दहन इंजन के अनुपालन मानदंडों को पूरा करने के लिए इस बाइक के उत्पादन को रोका गया है और बाइक को OBD2 सेंसर से लैस किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई स्पीड बाइक है W800

    Kawasaki W800 में पावर के लिए 773cc का एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इनजेक्टेड, वर्टिकल-ट्विन मोटर दिया गया है। यह इंजन 6,500 आरपीएम पर 47.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,800 आरपीएम पर 62.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स

    Kawasaki W800 में सुरक्षा के लिए 320mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 270mm का डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक के फ्रंट में 41mm का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स देखने को मिलता है और सुरक्षा के लिए बाइक को ड्यूल-चैनल ABS से लैस किया गया है। 18-इंच स्पोक व्हील्स बाइक को बेहतर पकड़ देते हैं। फीचर्स की लिस्ट में ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्क्रीन, क्रोम एलिमेंट्स, राउंड LED हेडलैंप यूनिट और रेट्रो स्टाइल देखने को मिलता है।

    Kawasaki W800 के राइवल के रूप में ट्रायम्फ बोनेविल टी100 और टी120 जैसे अन्य विकल्प हैं। दोनों की कीमत की पिछली ज्ञात कीमत से काफी अधिक है। वहीं, W800 की अंतिम ज्ञात कीमत 7.3 लाख रुपये हैं।

    कावासाकी बेबी स्पोर्ट्स बाइक

    कावासाकी बेबी स्पोर्ट्स बाइक को भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कावासाकी निंजा ZX-4RR की तरह दिखने वाली बेबी स्पोर्ट्स में नया 399 सीसी इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन है, जो निंजा ZX-25R के 250 सीसी यूनिट के बाद कंपनी का दूसरा सबसे छोटा फोर-पॉट इंजन है और यह निंजा 400 के समान दिखता है। कंपनी इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड DOHC, 16-वॉल्व मोटर रैम-एयर डक्ट इनटेक के साथ आता है।