Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कावासाकी की यह बाइक है खास, बनेंगी सिर्फ 500 यूनिट्स

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 10 Mar 2017 04:27 PM (IST)

    कावासाकी निंजा ZX-10RR एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ-साथ लिमिटेड एडिशन भी है। कंपनी इस बाइक की केवल 500 यूनिट ही बनाएगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    कावासाकी की यह बाइक है खास, बनेंगी सिर्फ 500 यूनिट्स

    नई दिल्ली। कावासाकी निंजा ZX-10RR एक स्पोर्ट्स बाइक के साथ-साथ लिमिटेड एडिशन भी है। कंपनी इस बाइक की केवल 500 यूनिट ही बनाएगी, जो कि दुनियाभर में बेची जाएगी। इस स्पोर्ट्स बाइक को स्पेशल विंटर एडिशन के साथ सिंगल मैट ब्लैक कलर विकल्प में ही आएगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है। जानकारों की मानें तो यह बाइक 11 मार्च को लॉन्च की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक में 998cc का इनलाइन, 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 13,000rpm का पावर जनरेट करेगा। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। आपको बता दें कि हैवी बॉडी वाली यह बाइक दिखने में भले ही काफी भारी लगती हो लेकिन यह एक लाइटवेट मोटरसाइकिल है। 7-स्पोक एल्युमिनियम एलॉय व्हील दिए जाएंगे।

    फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एक्सेस बॉश इनेरटीएल मेजरमेंट सिस्टम यूनिट (IMU), 5 मोड वाले ट्रैक्शन कंट्रोल और 3 स्टेज लॉन्च कंट्रोल के साथ ABS यहां आपको देखने को मिलेंगे। कीमत की बात करें तो चूंकि यह एक लिमिटेड एडिशन है, इसलिए कम दाम होना तो बिलकुल भी वाजिब नहीं है। इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत 20 लाख रूपए (एक्स शोरूम) होने की उम्मीद है।