Kawasaki ने Ninja 7 Hybrid और Z e-1 electric bike का पेटेंट किया फाइल, लॉन्चिंग की तैयारी
Kawasaki Ninja 7 Hybrid में 451 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो अन्य कावासाकी मॉडल पर भी काम कर रहा है। इंजन के अलावा एक 48 V लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो 9 किलोवाट ट्रैक्शन मोटर को पावर देता है। Kawasaki Z e-1 को दो रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिए गए हैं। दोनों ही बैटरी पैक की क्षमता 1.5 kWh है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki ने साल 2023 में कई बाइक्स को पेश किया है। इनमें e Ninja 7 Hybrid, Ninja e-1 और Z e-1 जैसे मॉडल शामिल हैं। ब्रांड ने अब भारत में निंजा 7 हाइब्रिड के साथ-साथ Z e-1 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया है। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।
Kawasaki Ninja 7 Hybrid
Kawasaki Ninja 7 Hybrid में 451 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अन्य कावासाकी मॉडल पर भी काम कर रहा है। इंजन के अलावा, एक 48 V लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो 9 किलोवाट ट्रैक्शन मोटर को पावर देता है। संयुक्त बिजली उत्पादन 60 बीएचपी है और ई-बूस्ट फंक्शन में इसे 69 बीएचपी तक बढ़ाया जाता है। 60 बीएचपी में से 48 इंजन से और 12 इलेक्ट्रिक मोटर से उत्पन्न होते हैं।
यह भी पढ़ें- टर्बो इंजन वाली गाड़ी का इस तरह रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे परेशान
निर्माता का कहना है कि निंजा 7 एचईवी 1,000 सीसी सुपरस्पोर्ट मॉडल की गति के साथ 650 सीसी से 700 सीसी क्लास का परफॉरमेंस प्रदान करने में सक्षम होगी। इसके अलावा बाइक की फ्यूल एफिशियंशी 250 सीसी मोटरसाइकिल के बराबर होनी चाहिए। ऑफर पर तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, इको और ईवी हैं।
Kawasaki Z e-1
Kawasaki Z e-1 को दो रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक दिए गए हैं। दोनों ही बैटरी पैक की क्षमता 1.5 kWh है। दोनों बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 3.7 घंटे का समय लगता है। पिछले पहियों को चलाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 9 किलोवाट की पावरऔर 5 किलोवाट की बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है। कावासाकी Z e-1 की टॉप स्पीड लगभग 79 किमी प्रति घंटा है, जबकि इको मोड में टॉप स्पीड 56 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। कावासाकी Z e-1 की इको मोड में अधिकतम रेंज 72 किमी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।