Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja 650 और Vulcan S पर मिल रहा है 60 हजार तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं छूट का लाभ

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 04:00 PM (IST)

    Kawasaki Ninja 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है जबकि Vulcan S की कीमत 7.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। Kawasaki की इन दोनों बाइक्स में से किसी की भी खरीद पर अधिकतम 60 हजार रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। ये ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च तक लागू है। आइए इस ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Kawasaki Ninja 650 और Vulcan S पर 60 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki India की ओर से Vulcan S और Ninja 650 की खरीद पर गुड टाइम्स वाउचर दिया जा रहा है। इस तरह कंपनी निंजा 650 को 60 हजार रुपये, जबकि वल्कन एस को 30 हजार रुपये की छूट पर बेच रही है। आइए, इस ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवल 31 मार्च तक मिलेगी छूट

    Kawasaki की इन दोनों बाइक्स में से किसी की भी खरीद पर अधिकतम 60 हजार रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है। हालांकि, ये ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि वाउचर का लाभ केवल सीमित स्टॉक पर ही लिया जा सकता है और ये ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च तक लागू है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Hyundai Santa Cruz से New York Auto Show में उठा पर्दा, जानिए पहले से कितनी बदली

    Vulcan S और Ninja 650 की कीमत 

    Kawasaki Ninja 650 की कीमत 7.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि Vulcan S की कीमत 7.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। दोनों मोटरसाइकिलें समान 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन का उपयोग करती हैं। हालांकि, इंजन को अलग-अलग हिसाब से ट्यून किया गया है।

    परफॉरमेंस 

    परफॉरमेंस की बात करें, तो Ninja 650 का पावरट्रेन 8,000 आरपीएम पर 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 7,700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसके बाद वल्कन एस है, ये 7,500 आरपीएम पर 60 बीएचपी की अधिकतम पावर पैदा करती है जबकि 6,600 आरपीएम पर टॉर्क आउटपुट 62.4 एनएम है। दोनों मोटरसाइकिलों में 6-स्पीड गियरबॉक्स का उपयोग किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Creta vs Creta N Line: किसे खरीदना फायदे का सौदा? इंजन, डिजाइन और कीमत में है ये अंतर