Move to Jagran APP

John Abraham ने जारी किया वीडियो, दिखाई सुपरस्पोर्ट बाइक्स की पूरी रेंज

बॉलीवुड की जाने-माने एक्टर John Abraham ने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी कर अपना बाइक कलेक्शन बताया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 07:15 PM (IST)Updated: Wed, 20 Nov 2019 07:15 PM (IST)
John Abraham ने जारी किया वीडियो, दिखाई सुपरस्पोर्ट बाइक्स की पूरी रेंज
John Abraham ने जारी किया वीडियो, दिखाई सुपरस्पोर्ट बाइक्स की पूरी रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यह बात तो सभी जानते हैं कि John Abraham को बाइक्स का काफी शौक है, जिसके चलते उनके पास दुनिया भर की एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं। हाल ही में जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पास मौजूद बाइक्स के बारे में बताया है। आज हम आपको बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर जॉन अब्राहम के पास मौजूद शानदार बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

कावासाकी निंजा जेडएक्स 14 आर (Kawasaki Ninja ZX-14)

इंजन और पावर की बात की जाए तो Kawasaki Ninja ZX-14 में 1441cc का इंजन दिया गया है जो कि 10000 Rpm पर 197.3 Bhp की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Kawasaki Ninja ZX-14 R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 19,70,000 रुपये है।

अप्रिलिया आरएस वी4 (Aprilia RSV4)

इंजन और पावर की बात की जाए तो Aprilia RSV4 में 999.6cc का इंजन दिया गया है जो कि 13000 Rpm पर 201 Bhp की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Aprilia RSV4 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 20.78 रुपये है।

डुकाटी पैनेगल वी4 (Ducati Panigale V4 )

इंजन और पावर की बात की जाए तो Ducati Panigale V4 में 1103.6cc का इंजन दिया गया है जो कि 13000 Rpm पर 214 Bhp की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Ducati Panigale V4 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 21.87 रुपये है।

यामाहा वीमैक्स (Yamaha VMAX)

इंजन और पावर की बात की जाए तो Yamaha VMAX में 1,679cc का इंजन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha VMAX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 24,94,191 रुपये है।

यामाहा आर1 (Yamaha R1)

इंजन और पावर की बात की जाए तो Yamaha R1 में 998cc का इंजन दिया गया है जो कि 13500 Rpm पर 197.30 Bhp की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha VMAX की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 19.24 रुपये है।

एमवी अगस्‍ता एफ3 800 (MV Agusta F3 800)

इंजन और पावर की बात की जाए तो MV Agusta F3 800 में 798 cc का इंजन दिया गया है जो कि 13000 Rpm पर 145.9 Bhp की पावर जेनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो MV Agusta F3 800 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 17,99,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती कार Renault Kwid पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.