Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep की इस गाड़ी के लोग हुए दिवाने, लॉन्च होने के 20 दिन में बिक गई सभी गाड़ियां

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:30 PM (IST)

    जीप इंडिया ने 5 मई 2025 को Jeep Wrangler Willys 41 Edition लॉन्च की थी। लॉन्च के तीन सप्ताह के भीतर ही इसके सभी मॉडल बिक गए। यह एडिशन जीप के सैन्य इतिहास को समर्पित है जिसमें नया रंग और एक्सेसरीज शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 73.24 लाख रुपये थी। सीमित संख्या और विशेष फीचर्स के कारण यह कलेक्टर्स और जीप प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हो गई।

    Hero Image
    Jeep Wrangler Willys 41 Edition लॉन्च होते ही बिकी सारी गाड़ियां

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जीप इंडिया ने 5 मई, 2025 को Jeep Wrangler Willys 41 Edition को भारत में लॉन्च किया था। इसके लॉन्च हुए अभी केवल तीन सप्ताह हुए है और इसके सभी मॉडल पूरी तरह से बिक गए हैं। इस एडिशन को जीप की सैन्य इतिहास को सम्मान देने के लिए बनाया गया था, जिसमें नया कलर और कई नए एक्सेसरीज को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में Jeep Wrangler Willys 41 Edition को 73.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि इतनी जल्दी इसके सभी यूनिट्स क्यों बिक गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है खास?

    यह स्पेशल एडिशन जीप रैंगलर के टॉप मॉडल रूबिकॉन पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है। इससे '41 ग्रीन' कलर में लॉन्च किया गया था, जो 1941 की मूल विलीज़ जीप के आर्मी ग्रीन कलर से प्रेरित है। इसके बोनट पर '1941' का डेकल लगा है, जो इस साल के बारे में भी बताता है।

    Jeep Wrangler Willys 41 Edition

    डिजाइन और एक्सेसरीज

    Jeep Wrangler Willys 41 Edition में कई नई और काम की एक्सेसरीज को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से यह ऑफ-रोडिंग के लिए और बेहतर बन जाती है। इसमें ऑफ-रोडिंग के दौरान रफ रास्तों पर पकड़ बनाने में मदद करने के लिए अंडर ग्रैब हैंडल्स, गंदगी और पानी से कार को बचाने के लिए ऑल-वेदर फ्लोर मैट्स और फ्रंट और रियर डैशकैम भी दिए गए हैं। इसे खास ऑप्शनल एक्सेसरीज पैक के साथ भी ऑफर किया गया था, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये थी। इसमें सनराइडर रूफटॉप, साइड लैडर, और रूफ कैरियर दिया जा रहा था।

    Jeep Wrangler Willys 41 Edition

    इंजन और परफॉर्मेंस

    इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें वही 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 270 हॉर्सपावर और 400 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4x4 सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

    क्यों बिक गई इतनी जल्दी?

    भारतीय बाजार में Jeep Wrangler Willys 41 Edition के केवल 30 यूनिट को लाया गया था। इसमें दी गई एक्सक्लूसिविटी और लिमिटेड यूनिट ने इसे कलेक्टर्स और जीप फैन्स के बीच काफी पॉपुलर बना दिया। प्रीमियम SUV सेगमेंट में ऐसी स्पेशल एडिशन गाड़ियां अक्सर जल्दी बिक जाती हैं, क्योंकि लोग इनकी यूनिकनेस को पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- खरीदने जा रहे Mahindra Thar Roxx, बुकिंग से पहले जान लें कितने महीने का है Waiting Period

    comedy show banner
    comedy show banner