Jeep की इस गाड़ी के लोग हुए दिवाने, लॉन्च होने के 20 दिन में बिक गई सभी गाड़ियां
जीप इंडिया ने 5 मई 2025 को Jeep Wrangler Willys 41 Edition लॉन्च की थी। लॉन्च के तीन सप्ताह के भीतर ही इसके सभी मॉडल बिक गए। यह एडिशन जीप के सैन्य इतिहास को समर्पित है जिसमें नया रंग और एक्सेसरीज शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 73.24 लाख रुपये थी। सीमित संख्या और विशेष फीचर्स के कारण यह कलेक्टर्स और जीप प्रेमियों के बीच लोकप्रिय हो गई।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जीप इंडिया ने 5 मई, 2025 को Jeep Wrangler Willys 41 Edition को भारत में लॉन्च किया था। इसके लॉन्च हुए अभी केवल तीन सप्ताह हुए है और इसके सभी मॉडल पूरी तरह से बिक गए हैं। इस एडिशन को जीप की सैन्य इतिहास को सम्मान देने के लिए बनाया गया था, जिसमें नया कलर और कई नए एक्सेसरीज को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में Jeep Wrangler Willys 41 Edition को 73.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि इतनी जल्दी इसके सभी यूनिट्स क्यों बिक गए।
क्या है खास?
यह स्पेशल एडिशन जीप रैंगलर के टॉप मॉडल रूबिकॉन पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है। इससे '41 ग्रीन' कलर में लॉन्च किया गया था, जो 1941 की मूल विलीज़ जीप के आर्मी ग्रीन कलर से प्रेरित है। इसके बोनट पर '1941' का डेकल लगा है, जो इस साल के बारे में भी बताता है।
डिजाइन और एक्सेसरीज
Jeep Wrangler Willys 41 Edition में कई नई और काम की एक्सेसरीज को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से यह ऑफ-रोडिंग के लिए और बेहतर बन जाती है। इसमें ऑफ-रोडिंग के दौरान रफ रास्तों पर पकड़ बनाने में मदद करने के लिए अंडर ग्रैब हैंडल्स, गंदगी और पानी से कार को बचाने के लिए ऑल-वेदर फ्लोर मैट्स और फ्रंट और रियर डैशकैम भी दिए गए हैं। इसे खास ऑप्शनल एक्सेसरीज पैक के साथ भी ऑफर किया गया था, जिसकी कीमत 4.65 लाख रुपये थी। इसमें सनराइडर रूफटॉप, साइड लैडर, और रूफ कैरियर दिया जा रहा था।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें वही 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 270 हॉर्सपावर और 400 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4x4 सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।
क्यों बिक गई इतनी जल्दी?
भारतीय बाजार में Jeep Wrangler Willys 41 Edition के केवल 30 यूनिट को लाया गया था। इसमें दी गई एक्सक्लूसिविटी और लिमिटेड यूनिट ने इसे कलेक्टर्स और जीप फैन्स के बीच काफी पॉपुलर बना दिया। प्रीमियम SUV सेगमेंट में ऐसी स्पेशल एडिशन गाड़ियां अक्सर जल्दी बिक जाती हैं, क्योंकि लोग इनकी यूनिकनेस को पसंद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।