Jeep Compact SUV: पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप की नई कॉम्पैक्ट SUV, जानें क्या दिखा स्पाई शॉट्स में
फीचर्स के मामलें में Jeep Compact SUV को स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है वहीं स्पेशल एडिशन के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम क ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep अपनी बड़ी और ऑफ रोड SUVs के लिए पहचानी जाती है, लेकिन इन दिनों कंपनी एक नए सेगमेंट में अपना हाथ आजमा रही है। हाल में जीप के एक मॉडिफाइड रेनेगेड प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट SUV को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसे बेबी जीप भी कहा जाता है। अनुमान है कि आगामी SUV को AWD वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। तो चलिए इस कॉम्पैक्ट SUV के बारे में जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, नई जीप कॉम्पैक्ट SUV कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो भारत में Citroen C3 कॉम्पैक्ट SUV से अपने डिजाइन साझा कर सकती है। इस तरह Jeep को Citroen में इस्तेमाल किए जाने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जिसका पावर आउटपुट 130bhp के करीब होता है।
फीचर्स के मामलें में SUV को स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है, वहीं स्पेशल एडिशन के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का विकल्प देखा जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि जीप एसयूवी में एडब्ल्यूडी कार्यक्षमता को शामिल करने के लिए इलेक्ट्रीकरण का विकल्प चुन सकती है। दूसरी तरफ, एक सेट-अप, ई-ऑल-व्हील ड्राइव भी दी जा सकती है। आपको बता दें कि भारत में कई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर मॉडल उपलब्ध हैं, लेकिन कोई भी AWD विकल्प के साथ नहीं आता है। इस तरह जीप कॉम्पैक्ट अपने आप में एकलौता हो सकता है।
जीप की आगामी कॉम्पैक्ट SUV को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है और कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं आई है। इसकी सही जानकारी के लिए आपको इसके लॉन्च होने का इंतजार करना होगा। अपने सेगमेंट में यह Creta, Seltos, Taigun, Kushaq से मुकाबला करेगी।
हाल ही में जीप ने अपने पहले 2022 जीप कंपास ट्रेलहॉक को भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 17.8 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसमें आपको 2.0 लीटर का मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो 170 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।