Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep India घरेलू बाजार में बढ़ाएगी कारोबार, इस साल डीलरशिप नेटवर्क की संख्या 80 तक पहुंचाने का लक्ष्य

    By AgencyEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 02:08 PM (IST)

    Jeep India देश भर में अपनी रिटेल सेल को मजबूत करने के प्रयास में है। कंपनी ने इस साल के अंत तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 80 तक बढ़ाने की योजना बनाई है और इसको लेकर कंपनी ने रविवार को खुलासा किया है। जीप फिलहाल भारतीय बाजार में Grand Cherokee Wrangler Meridian और Compass जैसी एसयूवी कारों को बेचती है।

    Hero Image
    Jeep India घरेलू बाजार में अपना कारोबार बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। Jeep India देश भर में अपनी रिटेल सेल को मजबूत करने के प्रयास में है। कंपनी ने इस साल के अंत तक अपने डीलरशिप नेटवर्क को 80 तक बढ़ाने की योजना बनाई है, और इसको लेकर कंपनी ने रविवार को खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि वर्तमान में जीप इंडिया के पूरे देश के अंदर 64 शहरों में 72 टचप्वाइंट हैं और अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के प्रयास में 2023 के अंत तक ये संख्या बढ़ाने की योजना है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Jeep India का प्लान 

    पिछले कुछ वर्षों में भारत में एसयूवी और प्रीमियम कारों की मांग बढ़ रही है। सेगमेंट में एक प्रमुख खिलाड़ी होने के नाते जीप का लक्ष्य भारतीय बाजार में एक बड़ा हिस्सा हासिल करना है। इस उद्देश्य के साथ, ऑटोमेकर अधिक खरीदारों तक पहुंचने के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बना रहा है, जो अंततः आने वाले दिनों में इसकी बिक्री संख्या को बढ़ाने में मदद करेगा। ऑटोमेकर ने हाल ही में तमिलनाडु में एक नई डीलरशिप लॉन्च की है, जहां उसने अपनी रिटेल नेटवर्क विस्तार रणनीति का खुलासा किया है।

    यह भी पढ़ें- BMW, Mercedes और Audi की Luxury Cars में क्यों नहीं लग सकती CNG Kit? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

    2023 के अंत तक होंगे 80 डीलरशिप नेटवर्क 

    पूरे भारत में अपने रिटेल फुटप्रिंट का विस्तार करने की ऑटोमेकर की रणनीति के बारे में आगे बोलते हुए, जीप इंडिया ऑपरेशंस हेड और स्टेलंटिस इंडिया के उप प्रबंध निदेशक आदित्य जयराज ने कथित तौर पर कहा कि नई डीलरशिप का उद्घाटन पूरे भारत में अपने सर्विस फुटप्रिंट को बढ़ाकर मजबूत करने के अनुरूप है। 2023 के अंत तक इसका नेटवर्क 80 डीलरशिप तक पहुंच जाएगा।

    Jeep India के प्रोडक्ट्स 

    जीप फिलहाल भारतीय बाजार में Grand Cherokee, Wrangler, Meridian और Compass जैसी एसयूवी कारों को बेचती है। Compass भारत में ऑटोमेकर द्वारा पेश की जाने वाली सबसे किफायती जीप एसयूवी है। इसके अलावा,Compass एसयूवी मॉडल के लॉन्च के बाद से पिछले कुछ वर्षों में पूरे भारत में यूएस-आधारित ऑटो निर्माता की बिक्री को बढ़ाने में सहायक रही है। इसके अलावा जीप भारत में बनी अपनी एसयूवी कारों को बाहर भी निर्यात करती है।

    यह भी पढ़ें- नई कार खरीदने से पहले जरूर करें ये काम, सेलेक्शन को लेकर ऐसे दूर होगी कन्फ्यूजन

    comedy show banner
    comedy show banner