Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीप कंपास ट्रेलहॉक के बारे में आपको भी जाननी चाहिए ये पांच बातें

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jul 2018 01:02 PM (IST)

    जीप कंपास ट्रेलहॉक को इस साल के अंत में या 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जीप कंपास को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। अब बारी इसके टॉप मॉडल Trail Hawk की है।

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जीप कंपास ट्रेलहॉक को इस साल के अंत में या 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जीप कंपास को भारत में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। अब बारी इसके टॉप मॉडल Trail Hawk की है। आइए, जानते हैं इस आने वाली एसयूवी के बारे में पांच बातें...

    जीप कंपास ट्रेलहॉक में 2.0 लीटर डीजल मोटर होगा जो कि 171 बीएचपी का पावर और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 9 स्पीड से लैस किया गया है। इस गाड़ी में तीन ड्राइविंग मोड्स होंगे।



    जीप Compass Trail Hawk में रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर्स होंगे। इस एसयूवी में दो कलर टोन वाले 17 इंच के अलॉय वील्ज हैं। इसमें 'Trailhawk' बैज भी दिया गया है। क्रोम की जगह इसके फ्रंट और साइड में सैटिन मैटेलिक ब्लैक फिनिश है।

    स्पोर्टी लुक को जोड़ते हुए जीप कंपस Trail Hawk का इंटीरियर ब्लैक और सीटों पर लाल रंग दिखेगा। गियर लिवर, स्टीयरिंग और पैनल पर लेदर रैपिंग होगी। फ्रंट सीटों पर ट्रेलहॉक बैजिंग भी होगी।



    सुरक्षा को देखते हुए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और ईबीडी से लैस एबीएस होगा। इसमें हिल डीसेंट कंट्रोल और 6 पार्किंग सेंसर्स पीछे दिए जाएंगे।

    जीप कंपास ट्रेलहॉक का मुकाबला स्कोडा की करॉक SUV से होगा। पिछले साल स्कोडा ने अपनी कारॉक SUV को पेश किया था। कंपनी ने इसे फॉक्सवैगन ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसी प्लेटफॉर्म पर स्कोडा कोडिए, ऑक्टाविया और फॉक्सवैगन टिग्वॉन को भी बनाया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध स्कोडा कारॉक में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर TSi पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।



    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस गाड़ी को जुलाई में लॉन्च किया जाना था लेकिन, बाद में इसे टाल दिया गया. बताया जा रहा है कि अब यह गाड़ी 2018 के अंत में या 2019 के शुरुआत में लॉन्च की जाएगी।

    इसके लॉन्चिंग में देरी का कारण भारत के लिए इसके इंजन को कैलिब्रेट करने की प्रोसेस को बताया जा रहा है। दरअसल देश में 2020 से नए नॉर्म्स भारत स्टेज के तहत एमिशन VI लागू कर दिया जाएगा, कंपनी ने इसके लिए इंजन को कैलिब्रेट करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें