Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep अपनी पॉपुलर गाड़ियों की खरीद पर दे रही 11.85 लाख रुपये तक की भारी छूट

    Jeep Compass की खरीद पर इस महीने 2 लाख 5 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। जीप ने हाल ही में कंपास 4x2 डीजल-ऑटोमैटिक भी पेश किया है। कम्पास पर वर्ष के अंत में छूट कुल अधिकतम 2.05 लाख रुपये है जिसमें 1.5 लाख रुपये नकद छूट और 25000 रुपये और 15000 रुपये के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 05 Dec 2023 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Jeep Compass, Meridian, Grand Cherokee get big year-end discounts

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jeep इंडिया दिसंबर महीने में अपनी पॉपुलर गाड़ियों पर भारी भरकम छूट दे रही है। अगर आप भी जीप की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है। क्योंकि कंपनी दिसंबर के महीने में अपनी गाड़ियों पर अच्छी खासी छूट दे रही है। एक पर तो 11 लाख 85 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Grand Cherokee

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Jeep Grand Cherokee पर कंपनी 11 लाख 85 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। भारत में जीप की प्रमुख एसयूवी, ग्रैंड चेरोकी, 272hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। पावर सभी चार पहियों पर भेजी जाती है। इसमेंऑटो, स्पोर्ट, मड/रेत और स्नो मोड मिलते हैं। जिसका इस्तेमाल आप किसी भी तरह के रोड पर अपने जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं।

    ग्रैंड चेरोकी इस सेगमेंट की उन कुछ एसयूवी में से एक है जो विशेष रूप से पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाती है। एसयूवी पर 11.85 लाख रुपये की छूट और लाभ दिए जा रहे हैं।

    Jeep Meridian: Up to Rs 4.85 discount

    Jeep Meridian को खरीदना का ये सही मौका है। कंपनी Jeep Meridian की खरीद पर 4 लाख 85 हजार रुपये की भारी छूट दे रही है।

    थ्रील रो मेरिडियन 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। मेरिडियन की खरीद पर अब साल के अंत में कुल 4.85 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसमें क्रमशः 25,000 रुपये और 30,000 रुपये के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ के साथ 4 लाख रुपये तक की नकद छूट शामिल है। जीप डॉक्टरों, लीजिंग कंपनियों और भागीदारों के लिए टॉप-स्पेक मेरिडियन ओवरलैंड वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की विशेष छूट भी दे रही है।

    Jeep Compass

    Jeep Compass की खरीद पर इस महीने 2 लाख 5 हजार रुपये तक की भारी छूट मिल रही है। जीप ने हाल ही में कंपास 4x2 डीजल-ऑटोमैटिक भी पेश किया है। कम्पास पर वर्ष के अंत में छूट कुल अधिकतम 2.05 लाख रुपये है, जिसमें 1.5 लाख रुपये नकद छूट, और 25,000 रुपये और 15,000 रुपये के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं। डॉक्टरों, लीजिंग कंपनियों और भागीदारों के लिए 15,000 रुपये के विशेष लाभ भी ऑफर पर हैं।