Jeep Compass फेसलिफ्ट में मिलेगा नया सबसे बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जानें जानकारी
Jeep Compass फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर बदलाव के साथ कंपनी सबसे बड़ा बदलाव इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम में करेगी। यानी कंपनी इसमें UConnect 5 शामिल करेगी।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Jeep Compass भारतीय बाजार में एक गेम चेंजर के रूप में ऊभर कर आई थी और भारतीय बाजार Jeep का यह पहला ऐसा ब्रांड है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जा रही है। हाल ही में Jeep Compass का BS6 वेरिएंट लॉन्च किया गया, जिसमें कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए कोई बदलाव नहीं किए हैं। हालांकि, साल 2017 में लॉन्च होने के 3 साल बाद Jeep अब अपनी Compass को अपडेटेड वर्जन के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव किए जाएंगे।
ऑटो कार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मिड-साइकिल फेसलिफ्ट Compass में इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्सटीरियर बदलाव के साथ कंपनी सबसे बड़ा बदलाव इसके इन्फोटेनमेंट सिस्टम में करेगी। यानी कंपनी इसमें UConnect 5 शामिल करेगी।
फिएट के लेटेस्ट UConnect इन्फोटेनमेंट सिस्टम को कंपनी ने पिछले साल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में मल्टीपल स्क्रीन-साइज विकल्प के साथ एक बड़े 12.3 इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल सेटअप में उतारा और इसे Ram 1500 पिकअप ट्रक्स में शामिल किया गया जो कि नॉर्थ अमेरिका के बाजार में बेची जाती है। इस सिस्टम में इंटीग्रेटेड Amazon Alexa सपोर्ट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट किया गया है। इसके साथ ही इसमें ओवर-द-एयर अपडेट्स भी शामिल किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने यहां कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि अपडेटेड Compass में कौनसी स्क्रीन दी जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी इसमें 12.3 इंच सेटअप दे सकती है जिसके चलते अपडेटेड Compass एक नए डैशबोर्ड डिजाइन के साथ दिखाई देगा।
मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इन दिनों टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एक प्रमुख सेलिंग प्वाइंट बना हुआ है। मौजूदा सेगमेंट लीडर्स में Kia Seltos, MG Hector और ऑल-न्यू Creta में 10 इंच के बड़े टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिए गए हैं। 12.3 इंच UConeect 5 सिस्टम के साथ Jeep इस सेगमेंट के खरीदारों को अपनी ओर खींचेगी।
हाल ही में अपडेटेड BS6 Jeep Compass को लॉन्च किया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये रखी है, जो कि 24.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। कीमतों की बात करें तो BS4 वर्जन के मुकाबले BS6 वर्जन की कीमत 89,000 रुपये ज्यादा हो गई है।
पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Compass फेसलिफ्ट में समान BS6 समान 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया है। पेट्रोल इंजन 160 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 170 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स वाली Compass में एक DCT गियरबॉक्स का विकल्प और डीजल वेरिएंट्स में स्पोर्ट प्लस में सिर्फ 4x4 विकल्प मिलता है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में भी यही इंजन और ट्रांसमिशन दिए जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।