Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Compass और Meridian जनवरी 2024 से हो जाएंगी महंगी, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 04:16 PM (IST)

    Jeep India भी नए साल की शुरुआत से अपनी Compass और Meridian एसयूवी की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि दोनों मॉडलों की कीमत में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी होगी। जीप वर्तमान में भारतीय बाजार में कंपास मेरिडियन रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसे एसयूवी मॉडल बेचती है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Jeep Compass और Meridian की कीमतें बढ़ने वाली हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश के सभी पॉपुलर ऑटोमेकर ने अलगे साल से प्राइस हाइक करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कथित तौर पर Jeep India भी नए साल की शुरुआत से अपनी Compass और Meridian एसयूवी की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि दोनों मॉडलों की कीमत में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep India के प्रोडक्ट्स 

    जीप वर्तमान में भारतीय बाजार में कंपास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी जैसे एसयूवी मॉडल बेचती है। आपको बता दें कि Jeep Compass की कीमत 20.49 लाख रुपये से शुरू होती है और Meridian की कीमत वर्तमान में 33.40 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, रैंगलर को आप 62.65 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। Grand Cherokee की कीमत 80.50 लाख रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Jimny, Fronx और Grand Vitara पर मिल रहा 2.3 लाख रुपये तक का तगड़ा डिस्काउंट, 2024 से बढ़ेंगी कीमतें

    जीप कंपास भारत में कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल है और इसे 4x4 और 4x2 दोनों संस्करणों में पेश किया गया है। कंपास में हुड के नीचे 2.0-लीटर डीजल मोटर और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। आपको बता दें कि Jeep के पास कोई पेट्रोल इंजन विकल्प नहीं है। इस अमेरिकी ब्रांड ने भारतीय बाजार में कंपास के साथ शुरुआत की थी।

    इन कंपनियों ने भी बढ़ाए हैं दाम

    आपको बता दें कि MG Motor India, Audi, BMW, Tata Motors और Citroen सहित अन्य कार निर्माताओं ने नए कैलेंडर वर्ष के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अधिकांश कीमतों में बढ़ोतरी 1-2 प्रतिशत के आसपास है और मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। ऐसे में आप दिसंबर महीने में नई कार खरीदकर बचत कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield Shotgun 650 ने किया ग्लोबल डेब्यू, अगले साल होगी लॉन्च; जानें डिटेल्स