Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawa और Jawa Forty Two में कौन है आपके बजट में सबसे स्टाइलिश बाइक?

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 01 Nov 2019 06:00 AM (IST)

    Jawa और Jawa Forty Two पिछले साल भारत में लॉन्च हुई थी जिनमें कंपनी ने कई लेटेस्ट फीचर्स दिए हैं

    Jawa और Jawa Forty Two में कौन है आपके बजट में सबसे स्टाइलिश बाइक?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपसे पूछा जाए कि Royal Enfield के मुकाबले आपको कोई दूसरा ब्रांड चुनना हो तो आपका जवाब क्या होगा? यह सवाल इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि 60 के दशक में Jawa Motorcycles की बाइक का भारतीय बाजार में एक तरफा दबदबा था। इस बाइक को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया। हालांकि, एक समय ऐसा आया जब यह बाइक भारत में बंद हो गई और इसके फैन्स निराश हो गए, लेकिन पिछले साल कंपनी ने भारतीय बाजार में वापसी करते हुए दो बाइक्स लॉन्च की। इनमें Jawa और Jawa Forty Two शामिल थी। आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप तय कर सकें कि आपको कौन सबसे ज्यादा पसंद है। डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉर्मेंस

    Jawa और Jawa Forty Two में एक जैसा ही परफॉर्मेंस मिलता है। दोनों ही बाइक्स में आपको 293cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC इंजन मिलता है। इन बाइक्स में आपको 27bhp का पावर और 28Nm का टॉर्क मिलता है। इन दोनों ही बाइक्स में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है।

    सस्पेंशन

    Jawa और Jawa Forty Two इन दोनों ही बाइक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क मिलता है। वहीं, इनके रियर में गैस केनिस्टर- ट्विन हाईड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है।

    ब्रेकिंग

    Jawa और Jawa Forty Two इन दोनों ही बाइक्स के सामने वाले पहिए में फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 280 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इनके रियर में 153 मिलीमीटर का ड्रम ब्रैक लगा है। सेफ्टी के लिए इसमें ABS फीचर दिया गया है।

    डायमेंशन

    Jawa और Jawa Forty Two इन दोनों ही बाइक्स का डायमेंशन एक जैसा ही है। जैसे दोनों ही बाइक्स की सीट की ऊंचाई 765 मिलीमीटर है। वहीं, इनका व्हील बेस 1369 मिलीमीटर है। जबकि, इनका वजन 170 किलोग्राम है।

    फ्यूल क्षमता

    Jawa और Jawa Forty Two में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

    कीमत

    • Jawa की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1.64 रुपये है।
    • Jawa Forty Two की दिल्ली एक्स शोरूम की कीमत 1.55 रुपये है।