Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जावा कर रही है स्क्रैंबलर बाइक की टेस्टिंग, Royal Enfield Hunter 350 को देगी टक्कर, जानें लांचिंग पर क्या है रिपोर्ट

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 09:15 AM (IST)

    फिलहाल Jawa स्क्रैम्बलर या Yezdi मोटरसाइकिल को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एक डिजिटल कंसोल एलईडी हेडलाइट टेललाइट और दोहरे चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का प्रयोग किए जाने की संभावना है।

    Hero Image
    Jawa के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: जावा )

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  Jawa Scrambler Bike Spied First Time : जावा मोटरसाइकिल भारत में जल्द अपनी नई स्क्रैंबलर बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसकी हाल ही में इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें खूब देखी जा रही हैं। जावा की स्क्रैंबलर बाइक को रोड टेस्टिंग के दौरान पुणे-नासिक राजमार्ग पर देखा गया है। जिसे Classic Legends के तहत भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि बाइक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह प्रोटोटाइप अपने शुरुआती चरण में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल इस Jawa स्क्रैम्बलर या Yezdi मोटरसाइकिल को लेकर बहुत ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें एक डिजिटल कंसोल, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट और दोहरे चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का प्रयोग किए जाने की संभावना है। जासूसी तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि बाइक में ट्विन साइलेंसर के साथ लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा। बाइक में पीछे की तरफ दिया गया चौड़ा टायर, छोटी सीट, पीछे से उठा हुआ मडगार्ड, नेक्ड बॉडी पैनल और स्ट्रैट राइडिंग पोजीशन शामिल थी।

    जैसा कि हमनें ऊपर बताया कि नई Yezdi बाइक को एक नए 293cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। वहीं मूल Yezdi मोटरसाइकिल को 250cc का 2-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 13bhp की पावर और 20.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बताते चलें कि भारत में लॉन्च होने के बाद यह बाइक Honda CB350RS और आने वाली Royal Enfield Hunter 350 को टक्कर देगी।  

    इसके अन्य अपडेट की बात करें तो Jawa Scrambler/ Yezdi  2022 में लॉन्च की जा सकती है। बता दें कि भारत में जावा मोटरसाइकिल का निर्माण क्लासिक लीजेंड (Classic Legend) कंपनी करती है, और क्लासिक लीजेंड भारत में बीते कुछ सालों से जावा की बाइक्स बना रही है। फिलहाल बाइक की लांचिंग को लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की है।

    नोट: यहां दी गई जानकारी सोशल मीडिया के आधार पर है।