Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawa 350 vs Honda CB350: जबरदस्त रेट्रो बाइक खरीदने का है प्लान? जानिए दोनों में कौन बेहतर ऑप्शन

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 07:00 PM (IST)

    Classic Legends ने हाल ही में भारतीय बाजार में Jawa 350 नाम से एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है। लुक के मामले में Jawa 350 कंपनी के पुराने मॉडल Jawa 353 की तरह दिखती है जो 1970 के दशक तक बिकती थी। डिजाइन के कारण ये मोटरसाइकिल बिल्कुल रेट्रो जैसी दिखती है। आइए इन दोनों रेट्रो बाइक्स के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    आइए, Jawa 350 और Honda CB350 के बारे में जान लेते हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Classic Legends ने हाल ही में भारतीय बाजार में Jawa 350 नाम से एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च की है। ये निर्माता के लाइनअप में Jawa Classic की जगह लेती है। नई मोटरसाइकिल काफी हद तक पुरानी जैसी ही है, लेकिन इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया है। भारतीय बाजार में ये Honda CB350 को टक्कर देगी। आइए, इन दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    लुक के मामले में Jawa 350 कंपनी के पुराने मॉडल Jawa 353 की तरह दिखती है, जो 1970 के दशक तक बिकती थी। डिजाइन के कारण ये मोटरसाइकिल बिल्कुल रेट्रो जैसी दिखती है। ब्रांड ने हैलोजन लाइटिंग एलीमेंट के साथ बहुत सारे क्रोम और ओल्ड-स्कूल एलीमेंट्स का इस्तेमाल किया है। खास बात ये है कि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को फिर से डिजाइन किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Yamaha Ray ZR और Fascino Fi hybrid में आई ये बड़ी दिक्कत, 3 लाख स्कूटर फ्री में बनाकर देगी कंपनी

    Honda CB 350 की बात करें, तो ये भी रेट्रो मोटरसाइकिल की तरह दिखती है। इसमें एलईडी लाइटिंग एलीमेंट और डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कुछ आधुनिक एलीमेंट का उपयोग किया गया है। हालांकि, ये अलॉय व्हील और क्रोम के साथ आती है।

    इंजन और गियरबॉक्स

    Jawa 350 में 334 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया गया है, जो छोटे 294 सीसी पावरप्लांट की जगह लेता है। नया इंजन स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह अधिकतम 22 bhp की पावर और 28.2 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है।

    वहीं, Honda CB350 में 348.36 सीसी, एयर-कूल्ड, लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन का उपयोग किया गया है, जो 20.78 बीएचपी की अधिकतम पावर और 29.4 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसमें स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स है।

    कीमत

    Jawa 350 को सिंगल वेरिएंट में बेचा जाता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपये है। होंडा ने CB350 की कीमत 2 लाख से 2.18 लाख रुपये के बीच रखी है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- Dwarka Expressway की शुरू हुई सजावट! पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन? Nitin Gadkari ने दिया बड़ा अपडेट