Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaguar ने जारी किया अपना नया लोगो, आने वाली इलेक्ट्रिक कारों में होगा इस्तेमाल

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:00 PM (IST)

    Jaguar New Logo प्रीमियम कारों के लिए पॉपुलर Jaguar ने अपना आइकोनिक लोगो को बदल दिया है। अब इनकी गाड़ियों पर पहले की तरह चमकता हुआ जगुआर देखने के लिए नहीं मिलेगा। अब इसकी जगह पर नया लोगो दिखाई देगा। कहा जा रहा है कि Jaguar के नए लोगो का इस्तेमाल कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर किया जाएगा।

    Hero Image
    Jaguar ने अपना आइकॉनिक लोगो को बदला।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jaguar एक बड़े परिवर्तन की तरफ बढ़ रहा है। इसकी तरफ उन्होंने अपना कदम भी बढ़ा दिया है। उन्होंने अपने आइकोनिक लोगो को बदल दिया है। कंपनी ने अपना नया लोगो जारी किया है। Jaguar का लोगो चेंज होने से पता चलता है कि कंपनी रीब्रांडिंग की तरफ बढ़ गई है। इनका नया डिजाइन उत्साह, आधुनिकता और अट्रैक्टिव है। यह बदलाव अतीत से विराम और एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत दे रहा है। दरअसल कंपनी अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहा है। आइए जानते हैं कि Jaguar का नया डिजाइन कैसा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaguar New Logo: कैसा है नया लोगो

    • नए लोगो की बात करें तो कंपनी नए एक नए Jaguar डिवाइस मार्क के साथ-साथ एक नए 'लीपर' निर्माता के मार्क और मोनोग्राम का खुलासा किया है। नए डिवाइस मार्क में साफ-सुथरे और सरल फॉन्ट में Jaguar लिखा हुआ है।
    • मोनोग्राम लोगो के लिए जगुआर के समान दिखने वाले प्रतीक चिन्ह को एक गोलाकार चिन्ह में बदल दिया गया है। इसमें एक दूसरे से 180 डिग्री के कोण पर J अक्षर की जोड़ी बनी हुई है, जो देखने में J और r लगता है।

    Jaguar New Logo

    Jaguar New Logo: किसमें होगा इस्तेमाल

    जगुआर के नए लोगो का इस्तेमाल कंपनी की भविष्य में आने वाली ऑल-इलेक्ट्रिक कार में किया जाएगा। वहीं, कंपनी अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश करने जा रही है। इसे कंपनी 2 दिसंबर, 2024 को मियामी आर्ट वीक में पहली बार दुनिया के सामने पेश करेगी। कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है। जिसे टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा भी जा चुका है।

    Jaguar New Logo

    कैसी होगी Jaguar की इलेक्ट्रिक कार

    • Jaguar के इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो यह साल 2026 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च हो सकती है। इसके फुल चार्ज होने के बाद 692 किमी तक की रेंज देखने के लिए मिल सकता है। साथ ही लेवल 3 फ़ास्ट चार्जर के साथ 15 मिनट में 321 किमी की रेंज भी मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक कार अनोखे लुक के साथ आएगी।
    • कंपनी ने अपने हाई-राइडिंग, एयरोडायनामिक डिजाइन के लिए मौजूदा EV बाजार की आलोचना की और कम, लंबे आकार वाली कारों को पेश करने का प्लान बनाई है।

    यह भी पढ़ें- Tata Sierra EV को भी अगले साल किया जा सकता है लॉन्‍च, दमदार रेंज के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner