Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023: EV से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ये है विशेषज्ञों का पैनल

Jagran New Media पहली बार Jagran Hitech EV Conclave Awards 2023 लेकर आ रहा है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काम करने वालों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह खास इवेंट दिल्ली के ललित होटल में 31 मई को शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।