Move to Jagran APP

Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023: EV से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ये है विशेषज्ञों का पैनल

Jagran New Media पहली बार Jagran Hitech EV Conclave Awards 2023 लेकर आ रहा है जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काम करने वालों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह खास इवेंट दिल्ली के ललित होटल में 31 मई को शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Thu, 04 May 2023 08:42 PM (IST)Updated: Fri, 26 May 2023 08:02 PM (IST)
Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023: EV से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए ये है विशेषज्ञों का पैनल
Jagran Hitech EV Conclave and Awards 2023 Expert Panel

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। तकनीक और इनोवेशन की मदद से आज मानव बहुत आगे आ चुका है। आज इलेक्ट्रिक व्हीकल एक ऐसा इनोवेशन है जो हमारे भविष्य को बेहतर बनाएगा। यह हमें ऐसा मौका दे रहा है, जिससे ट्रांसपोर्ट सेक्टर में फॉसिल फ्यूल (जीवाश्म ईंधन) के इस्तेमाल को कम किया जा सकता है। इससे एनर्जी एफिशिएंसी बढ़ेगी और स्थानीय प्रदूषण में भी कमी आएगी।

loksabha election banner

दुनियाभर के कई देशों में ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। खास बात यह है कि सरकार भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है और जरूरी सब्सिडी दे रही है। उधर, कई कंपनियां भी EV की दुनिया को आकार देने के लिए कई इनोवेटिव प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को लेकर आई हैं। कंपनियों के इस तरह के काम को पहचान जरूर मिलना चाहिए।

Jagran New Media पहली बार Jagran Hitech EV Conclave & Awards 2023 लेकर आ रहा है, जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में काम करने वालों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह खास इवेंट दिल्ली के ललित होटल में 31 मई को शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा, जहां EV और ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कई शख्सियतें उपस्थित रहेंगी। इसके अतिरिक्त इस समारोह में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री कैलाश गहलोत, परिवहन मंत्री, दिल्ली सरकार हिस्सा लेंगे और लीडर्स को सम्बोधित करेंगे। साथ ही श्री जास्मीन शाह, वाइस प्रेसिडेंट, डायलॉग ऐंड डेवलेपमेंट कमीशन ऑफ दिल्ली (DDCA), स्पेशल गेस्ट के रूप में इस समारोह से जुड़ रहे हैं।

इस समारोह में EV से संबंधित कई मुद्दों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा की जाएगी, जिसमें कई प्रसिद्ध विशेषज्ञों (Speakers) को आमंत्रित किया गया है। इसमें शामिल हैं - रणधीर सिंह, (निदेशक - ई मोबिलिटी और उन्नत रसायन विज्ञान सेल कार्यक्रम के वरिष्ठ टीम सदस्य, NITI आयोग), एन मोहन (CEO, दिल्ली EV सेल, परिवहन विभाग, NCT दिल्ली सरकार), तरुण गर्ग (COO, हुंडाई मोटर इंडिया लिमिटेड), शशांक श्रीवास्तव (कार्यकारी निदेशक, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड), गौरव गुप्ता (चीफ कमर्शियल ऑफिसर, एमजी मोटर इंडिया), विवेक श्रीवास्तव (हेड-मार्केटिंग, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट, टाटा मोटर्स), राम राजप्पा (CTO, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड), आनंद कुलकर्णी (प्रोडक्ट लाइन हेड, इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स, टाटा मोटर्स), हिमानी जैन (सीनियर प्रोग्राम लीड, काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरमेंट ऐंड वाटर), अखिलेश श्रीवास्तव (रोड सेफ्टी ऐम्बेसडर, इंटरनेशनल रोड फेडरेशन), कंचन कालरा (वाइस प्रेसीडेंट, PMI Foton इलेक्ट्रो मोबिलिटी), सुदीप मैती (प्रोग्राम हेड, ट्रांसपोर्ट, वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट), तुषार मेहता (COO, को-फाउंडर, जिप इलेक्ट्रिक), दिनेश (को-फाउंडर ऐंड CEO ऐट राप्ती), ऐश्वर्या कच्छल (इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनेंसिंग एंड इन्वेस्टिंग विशेषज्ञ, IFC और विश्व बैंक) और नंद कुमार नायर (संपादक-ऑटो, जागरण न्यू मीडिया)।

ज्यादा जानकारी के लिए और खुद को नॉमिनेट करने के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें - https://bit.ly/421KTJS


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.