Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Isuzu ने पेश किया D-Max पिकअप और MU-X SUV का 'X-Power' एडिशन, इस कार से है मुकाबला

    इसुजु ने डी-मैक्स पिकअप ट्रक और MU-X SUV के स्पेशल एडिशन मॉडल्स 'X-Power' को पेश किया है

    By Ankit DubeyEdited By: Updated: Mon, 18 Jun 2018 11:11 AM (IST)

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इसुजु ने हाल ही में अपने डी-मैक्स पिकअप ट्रक और MU-X SUV के स्पेशल एडिशन मॉडल्स को पेश किया है। कंपनी ने इन स्पेशल एडिशन को 'X-Power' नाम दिया है। इन स्पेशल एडिशन को चीन में जल्द लॉन्च किया जाएगा। चह स्पेशल एडिशन मॉडल्स फेसलिफ्ट मॉडल्स पर बेस्ड हैं। इन दोनों मॉडल्स में कॉस्मैटिक बदलाव के साथ समान इंजन स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड मॉडल्स में हैं। इसके अलावा व्हील्स ब्लैक आउट और ट्विन-स्पोक डिजाइन में दिए गए हैं। केबिन में ऑरेंज बिट्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के फीचर्स समान रखे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डी-मैक्स पिकअल ट्रैक में डार्क ग्रे वाली समान कलर स्कीम और ऑरेंज दिया गया है। पिकअप ट्रक के फ्रंट बंपर में सिल्वर प्लास्टिक क्लैडिंग दी गई है। इसके अलावा व्हील हब्स में पीली हाइलाइट्स के साथ व्हील्स पर ब्लैक कलर दिया गया है। डी-मैक्स के इंटीरियर में डेशबोर्ड पर येलो कलर वाला सेंटर कंसोल और सीट्स दिए गए हैं। भारतीय मॉडल में LED फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

    MU-X और D-Max के चीनी स्पेसिफिकेशन्स मॉडल्स में भारतीय मॉडल के मुकाबले अलग इंजन दिए गए हैं। दोनों में 3.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 175 bhp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा MU-X में विकल्प के तौर पर 1.9 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 160 bhp की पावर जनरेट करता है। भारतीय मॉडल में 2.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 133 bhp की पावर जनरेट करता है।

    चीन में दोनों मॉडल्स 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्स के साथ आएंगे। भारत में दोनों मॉडल्स 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। भारत में X-पावर एडिशन कब लॉन्च किए जाएंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।

    Image result for toyota fortuner jagran

    MU-X का टोयोटा फॉर्च्यूनर से है मुकाबला

    इसुजु MU-X का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर से है। कंपनी ने फॉर्च्यूनर के डायमंड एडिशन के लुक्स को अपडेट किया है और इसमें कई बदलाव किए हैं। डायमंड में 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं। इसके अलावा इसमें नई डार्क क्रोम ग्रिल दी है। लेकिन कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इंटीरियर में इस डार्क टैन लेदर सीट्स दी गई हैं और इसमें जेबीएल का साउंड सिस्टम दिया है। इसके 2.7L पेट्रोल मॉडल को जहां 166bhp की पावर मिलती है तो वहीं, इसके 2.8L डीजल इंजन को 177bhp की पावर मिलती है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।