Isuzu ने मुंबई में पहला ब्रांड शोरूम इसुजु कैफे खोला
ISUZU और भारत की जानी-मानी कॉफी कंपनी ब्लू टोकई कॉफी ने एक साथ मिलकर मुंबई में ISUZU Cafe खोला है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दुनिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी ISUZU और भारत की जानी-मानी कॉफी कंपनी ब्लू टोकई कॉफी ने एक साथ मिलकर मुंबई में ISUZU Cafe खोला है। इस कैफे को ISUZU Cafe का नाम दिया गया है जो कि ISUZU ब्रांड शोरूम है और इसे नरीमन पॉइंट के नजदीक साउथ मुंबई के बीच शुरू किया गया है। इस कैफे के जरिए 'ISUZU लाइफ' का एक नया अनुभव प्रदान किया जा रहा है, जिसमें आने वालों को आरामदायक सुविधा के साथ ISUZU के बारे में जानकारी मिलेगी।
साउथ मुंबई में ISUZU के इस ब्रांड के शोरूम में लाइफस्टाइल दर्शाया गया है जो कि V-Cross और mu-X जैसेवाहनों के बारे में बताता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन वाहनों ने एक जगह बनाई है और यह सब उनके प्रदर्शन और स्टाइल के कारण हुआ है। नरीमन पॉइंट में CR2 मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित यह ब्रांड का टच-पॉइंट सभी उम्र के लोगों को साथ जुड़ता है, जैसे कि युवा लोग और ऐसे बिजनेसमैन जो अपने परिवारों के खास सुविधा देते हैं उनके लिए यह कैफे खास है।
ISUZU कैफे अंदर से काफी स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक सुविधा प्रदान करता है। अगर आप देश भर में सिंगल-इस्टेट फार्मों से आई बेहतरीन अरेबिक बीन्स से बनी ताजी कॉफी पीना चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं। ISUZU ब्रांड शोरूम को उन लोगों के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है, जो लोग अपने लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी से अलग होकर कुछ समय आराम से बातचीत करने में बितना चाहते हैं। कैफे में ISUZU D-MAX V-Cross और mu-X स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल को शोकेस किया जाएगा। कैफे में सभी लोग इन मशीनों को छू सकते हैं और फील कर सकते हैं और चाहे हैं तो टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।