क्या Hyundai बंद कर रही है अपने ये मॉडल्स? ऑनलाइन बुकिंग हुई बंद
Hyundai ने अपने Grand i10 Nios और Aura मॉडल के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इन ट्रिम्स को भारत में बंद कर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऐसा लग रहा है कि Hyundai इंडिया अपने Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट का उत्पादन बंद करने वाली है। कंपनी ने इनका ऑनलाइन बुकिंग स्वीकार करना बंद कर दिया है। वहीं, इनके CNG मॉडल को पहले ही बाजार में पेश किया जा चुका है। यह सभी बातें इस ओर इशारा करती है कि कंपनी जल्द ही इन मॉडलों को बंद कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
बुकिंग बंद करने की यह हो सकती है वजह
Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट की बुकिंग बंद करने और पोर्टफोलियो को अपडेट करने के पीछे की असल वजह अभी सामने नहीं आई है। लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार द्वारा डीजल वाहनों पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध और सेमीकंडक्टर चिप की कमी ने डीजल मॉडलों को प्रभावित किया है। वर्तमान में Grand i10 Nios को घरेलू बाजार में, कुल पांच ग्रेडों- एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़, टर्बो और एस्टा में बेचा जाता है। वहीं, इस कॉम्पैक्ट हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट से है। दूसरी तरफ, ऑरा कॉम्पैक्ट सेडान ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (+) और एसएक्स (ओ) ट्रिम्स में उपलब्ध है और इसके डीजल ट्रिम्स एस और एसएक्स + एएमटी की बुकिंग बंद कर दी गई है। इसका मुकाबला भारत में मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज से है।
इंजन फीचर्स की बात करें तो हुंडई ऑरा में मिलने वाले इंजन BS6 मानकों के अनुरूप है। इसके पावरट्रेन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों विकल्प के साथ आता है। वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें 15-इंच के स्टाइलिश एलॉय व्हील्स और LED टेल लैंप्स के साथ 3D लेंस कवर भी दिए हैं।
डीजल मॉडल की बुकिंग बंद करने के बाद Grand i10 Nios 2 पेट्रोल के अलावा CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। Nios में आपको 99 bhp का एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 6,000rpm पर 82bhp की पावर और 4,000rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस पावर के साथ Nios 20.7 किलोमीटर ऑरती लीटर की माइलेज भी दे सकती है। कीमत के मामले में Grand i10 Nios की शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये हैं, जबकि Aura के लिए आपको 6.08 लाख रुपये चुकाने होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।