Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Speed 400 को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका! 31 दिसंबर के बाद बढ़ जाएंगे दाम; जानिए नए प्राइस

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 01:30 PM (IST)

    Triumph ने जुलाई 2023 में Speed 400 को 2.33 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये बाइक एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आती है जिसे एक डिजिटल स्क्रीन के साथ जोड़ा जाता है। 1 जनवरी 2024 से इसका एक्स-शोरूम प्राइस 2.33 लाख रुपये हो जाएगा। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Triumph Speed 400 अगले साल से महंगा कर दिया जाएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph ने जुलाई 2023 में Speed 400 को 2.33 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। ये कीमत केवल 31 दिसंबर तक वैध है और 1 जनवरी 2024 से इसका एक्स-शोरूम प्राइस 2.33 लाख रुपये होने वाला है। आइए, पूरी डिटेल के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Speed 400 और Scrambler 400X में क्या खास? 

    Triumph Speed 400 और Scrambler 400X का निर्माण बजाज ऑटो द्वारा चाकन प्लांट में किया जा रहा है। स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत स्पीड 400 से थोड़ी अधिक है, क्योंकि यह दोनों में से अधिक सक्षम मोटरसाइकिल है। Scrambler 400X को 2.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर बेच रही है। उम्मीद है कि नई 400 सीसी कैफे रेसर मोटरसाइकिल इस नए प्लेटफॉर्म से आने वाली अगली मोटरसाइकिल होगी।

    यह भी पढ़ें- Pakistan Auto Market खस्ताहाल! पिछले महीने बिकी 5 हजार से भी कम गाड़ियां; प्रोडक्शन भी थमा

    इंजन 

    Scrambler 400X और Speed 400 एक ही टीआर-सीरीज इंजन का उपयोग करते हैं। ये 398.15 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो फ्यूल इंजेक्शन और राइड-बाय-वायर थ्रॉटल का उपयोग करता है। ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    फीचर्स 

    आपको बता दें कि ये बाइक एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ आती है, जिसे एक डिजिटल स्क्रीन के साथ जोड़ा जाता है। ये स्क्रीन विभिन्न जानकारी दिखा सकती है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में Scrambler 400X पर स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल,ऑल एलईडी लाइटिंग और एक इम्मोबिलाइजर की सुविधा है।

    यह भी पढ़ें- Scrapping Centres को लेकर Nitin Gadkari का बयान, बोले- देश में ऐसे 1 हजार सेंटरों की जरूरत