भारतीय क्रिकेटर Mohammad Shami की गेंदबाजी जैसी तेज है उनकी नई Jaguar F-Type कार, जानें क्या है खासियत
Mohammad Shami तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी स्पोर्टी कारों की पसंद के लिए भी सुर्खियों में है। शमी हाल में स्पोर्टी कार Jaguar F Type के मालिक बने हैं और यह कार अपनी जबरदस्त स्पीड के लिए जानी जाती है। भारत में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Mohammad Shami जितनी रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने के लिए पहचाने जाते हैं, उनकी कारों की पसंद भी उतनी ही शानदार है। मोहम्मद शमी ने हाल ही में दमदार Jaguar F-Type स्पोर्ट कार को खरीदा है। शमी द्वारा खरीदी गई नई कार JLR सेगमेंट से आने वाली तेज कारों में से एक है और उन्होंने काल्डेरा रेड रंग में इसे खरीदा है। तो चलिए इस शानदार स्पोर्ट कार की खसियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jaguar F-Type: लुक
Jaguar F-Type को भारत में 2020 में लाया गया था। यह Sportscar कुल मिलाकर 9 वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है, जिसमें 6 कूपे और 3 कंर्विटबल ट्रिप ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें स्मूथ LED हेडलाइट्स, ग्लॉसी ब्लैक 20-इंच के स्प्लिट-स्पोक व्हील्स और एक बड़ी ब्लैक ग्रिल के साथ डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिखाई पड़ता है। इसके किनारे पर इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और स्पोर्टी लुक के लिए एक ढलान वाली छत, एक तराशा हुआ हुड भी दिया गया है।
Jaguar F-Type: इंजन
भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा खरीदी गई नई कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 295bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ने में महज 4.4 सेकेंड का समय लेती है और इसकी टॉप-स्पीड 285 किलोमीटर प्रति घंटा है। ट्रांसमिशन की बात करें तो कार को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से भी जोड़ा गया है।
Jaguar F-Type: कलर ऑप्शन
जैसा कि तस्वीरों को देखने से पता चलता है शमी ने काल्डेरा रेड रंग अपनी इस स्पोर्टी कार को खरीद है। इसके अलावा यह कार यूलोंग व्हाइट मैटेलिक, नारविक ब्लैक, फ़ूजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक मैटेलिक, इंडस सिल्वर, लॉयर ब्लू मैटेलिक, अल्ट्रा ब्लू मेटा, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन मैटेलिक और कॉरिस ग्रे मैटेलिक जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।
Jaguar F-Type: कीमत
Jaguar F-Type स्पोर्ट कार की भारतीय बाजार में कीमत करीब 98.13 लाख रुपये हैं। इस कार से पहले शमी ने Royal Enfield Continental GT 650 बाइक भी खरीदी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।