भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने खरीदी Lamborghini Urus SUV, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
भारतीय क्रिकेट टीम के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी अपनी कार कलेक्शन में एक महंगी लग्जरी कार को शामिल किया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने लग्जरी कार खरीदी है। उनके इस लग्जरी कार का नाम लैम्बॉर्गिनी उरुस है। रोहित शर्मा ने जिस लग्जरी कार को खरीदा है उनकी बाजार में कीमत 3 करोड़ 10 लाख के आसपास है। आइये जानते हैं इस कार की खासियतों के बारे में..
लग्जरी कार की खासियत
खासियत की बात करें तो, इसमें बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता भी दी गई है। इसमें चार ड्राइविंग मोड्स - Strada, Sport, Corsa और Neve दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली SUV है। इसमें ग्राहकों को एडाप्टिव एयर सस्पेशन, एक्टिव डैम्पिंग, 4-व्हील ड्राइव और 4-व्हील स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Lamborghini Urus में लगे स्पेशल कार्बोसिरामिक डिस्क ब्रेक्स की वजह से इसका ब्रेकिंग सिस्टम और ज्यादा बेहतर हो जाता है। जब इस दमदार एसयूवी में ब्रेक अप्लाई किया जाता है तो ये केवल 33.7 मीटर में ही 100 से 0 की रफ्तार पर आ जाती है। जिससे साफ़ पता चलता है कि इसकी ब्रेकिंग कितनी असरदार और पावरफुल है।
इंजन
Lamborghini Urus SUV के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें एक 4.0-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। इसका टर्बोचार्ज्ड इंजन 641 bhp का मैक्सिमम पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.6 सेकंड का वक्त और 0 से 200 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 12.8 सेकंड का वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 305 kmph है। यह एक 5-सीटर एसयूवी है।
भारत में इन हस्तियों के पास है ये कार
लेम्बोर्गिनी उरुस को कई दिग्गज रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और रोहित शेट्टी पहले ही खरीद चुके हैं। फिलहाल, शहर में एक नई लेम्बोर्गिनी उरुस चर्चा में है, और इस बार यह एक भारतीय क्रिकेटर की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।