India-UK free trade deal: विदेशी गाड़ियां होंगी सस्ती, जानें इंडियन ऑटो इंडस्ट्री को क्या होगा फायदा?
भारत और UK के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर हस्ताक्षर हुआ है जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार में सुधार होगा। इस समझौते से यूके से आयातित कारों पर शुल्क 110% से घटकर 10% हो जाएगा। Land Rover Jaguar Rolls-Royce और Bentley जैसी यूके में बनी कारें सस्ती होगी। रॉयल एनफील्ड और TVS जैसी भारतीय बाइक कंपनियों को भी यूके में निर्यात करने में फायदा होगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) पर हस्ताक्षर हुआ है। इसकी पहल पहली घोषणा के लगभग डेढ़ महीने बाद हुआ है। इस FTA को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर की उपस्थिति में औपचारिक रूप दिया गया, जिसमें कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल भी औपचारिक हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित थे। दोनों देशों के बीच नया समझौता राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में सुधार लाने के उद्देश्य से है। इसके अलावा, भारत और यूके के लिए कई सामान सस्ते हो जाएंगे, जिससे ऑटोमोटिव उद्योग सहित विभिन्न उद्योगों के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इस नए व्यापार समझौता के बाद भारत की ऑटो इंडस्ट्री को क्या फायदा होगा?
नए कार खरीदारों को कैसे लाभ होगा?
मई 2025 में भारत और यूनाइटेड किंगडम के सरकारों ने घोषणा की थी कि मुक्त व्यापार समझौते के हिस्से के रूप में, भारत यूके से आयातित "उच्च-स्तरीय कारों" पर शुल्क को वर्तमान लगभग 110 प्रतिशत से घटाकर केवल 10 प्रतिशत कर देगा। इस पर अब हस्ताक्षर हो गए हैं। हालांकि, अभी भी यूके में बने मॉडलों की संख्या के लिए एक कोटा निर्धारित किया जाना बाकी है, जिन्हें कम टैरिफ दर पर आयात किया जा सकता है। इसका मतलब यह होगा कि यूके में बनी प्रीमियम और लक्जरी कारों के खरीदारों को अपने आयातित मॉडल के लिए काफी कम कीमत चुकानी पड़ेगी।
किन कार निर्माताओं को FTA से फायदा होगा?
जिन कार निर्माताओं को उनके संबंधित पोर्टफोलियो में मूल्य कटौती से लाभ होगा उनमें Land Rover, Jaguar (दोनों की मालिक Tata Motors), Lotus, Rolls-Royce, Bentley, McLaren, and Aston Martin शामिल हैं, ये सभी यूके में निर्माण करते हैं और चुनिंदा मॉडल भारत में आयात करते हैं। मिनी इंडिया (Mini India), जो यूके से कूपर आयात करती है, ने पहले ही एक मूल्य सुरक्षा कार्यक्रम की घोषणा की थी जिसका उद्देश्य मिनी 3-डोर की कीमत में किसी भी कमी का लाभ देना था।
भारतीय बाइक सेगमेंट को भी मिलेगा लाभ
यह ऐतिहासिक समझौता भारतीय मोटरसाइकिल सेगमेंट के लिए भी बड़े फायदे लेकर आएगा। रॉयल एनफील्ड की पूरी रेंज यूके में बेची जाती है, और अब इस डील के कारण भारत से इसका निर्यात सीधे और अधिक किफायती दरों पर संभव होगा, जिससे यूके में इसकी पहुंच बढ़ेगी। इसके साथ ही, TVS और Bajaj जैसे भारतीय निर्माताओं के कई मॉडल, जैसे कि अपकमिंग aprilia 457, Norton Bikes, Triumph 400 और छोटी KTM बाइक्स, जो भारत में निर्मित होकर यूके को निर्यात की जाती हैं, उनकी कीमतें भी वहां पहले से कम हो सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।