Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US में KIA, Hyundai की गाड़ियों को रिकॉल करने की बढ़ी मांग, एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उड़ाई ग्राहकों की नींद

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 08:59 AM (IST)

    ये पहली बार नहीं है जब अपनी गाड़ियां ठीक करने के लिए दोनों वाहन निर्माता अपनी गाड़ियों को रिकॉल कर रही हैं। कंपनी पहली भी इंजन फेलियर और आग लगने के शिकायतों के चलते पिछले 6 सालों से परेशान है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Kia ने अपनी 2014 और 2015 में बेची गई Kia Sportage SUVs को रिकॉल किया है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका में टिक टॉक वायर ट्रेंड ने हुंडई और किआ के ग्राहकों की नींद उड़ा कर रख दी है, जहां वायर वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे गाड़ी को आसानी से चोरी किया जा सकता है। इस वायरल वीडियो के बाद बहुत से गाड़ियों की चोरी होने के मामले भी दर्ज किए गए थे। हालांकि, कंपनियों ने इस अपने ग्राहकों को आश्वस्त करने के लिए गाड़ियों को रिकॉल करके उसे अपडेट करनमे की घोषणा की थी। इसी क्रम में अमेरिका के 17 राज्यों ने भी सरकार से किआ और हुंडई की कारों को रिकॉल करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 राज्यों ने सरकार से की ये मांग

    17 राज्यों में अटॉर्नी जनरल ने गुरुवार को संघीय सरकार से लाखों किआ और हुंडई कारों को रिकॉल करने की मांग की। मांग में कहा गया कि सोशल मीडिया ट्रेंड के बाद से इन कंपनियों की गाड़ियों में चोरी की रिपोर्टों में तेजी से वृद्धि देखी गई है।

    इसकी वजह से चोरी हो रही गाड़ियां

    ये पहली बार नहीं है, जब अपनी गाड़ियां ठीक करने के लिए दोनों वाहन निर्माता अपनी गाड़ियों को रिकॉल कर रही हैं। कंपनी पहली भी इंजन फेलियर और आग लगने के शिकायतों के चलते पिछले 6 सालों से परेशान है। इस बार समस्या एंटीलॉक ब्रेक कंट्रोल मॉड्यूल में गंदगी है, जो इलेक्ट्रिक शॉर्ट का कारण बन सकती है। इससे वाहन चलाते समय या पार्क करते समय आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

    इससे पहले इन 6 शहरों ने की कंपनी के खिलाफ की थी शिकायत

    सेंट लुइस शहर मिसौरी ने कुछ महीने पहले घोषणा की थी कि यह उन प्रमुख अमेरिकी शहरों की सूची में शामिल हो गया है, जहां हुंडई और किआ की गाड़ियों की चोरी इसलिए हुई है, क्योंकि वाहनों में एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी को सही तरह से इंस्टॉल नहीं किया गया है। जिन 6 शहरों ने मुकदमा दर्ज किया है उसमें Cleveland, Ohio; San Diego, California; Milwaukee, Wisconsin; Columbus, Ohio; और Seattle शहर शामिल हैं।

    रिकॉल हो रही हैं ये गाड़ियां

    Kia ने अपनी 2014 और 2015 में बेची गई Kia Sportage SUVs को रिकॉल किया है, इसके अलावा 2016 और 2018 में बेची गई अपनी सेडान K900 को भी रिकॉल किया है। Hyundai ने 2016 और 2018 में बेची गई SUV Santa Fe को रिकॉल किया। वहीं 2017 और 2018 में बेची गई Santa Fe Sports को ग्राहकों से वापस मंगवाया। इसके साथ साथ कंपनी ने 2019 में बेची गई Santa Fe XL, 2014 और 2015 में बेची गई Tucson SUV को अमेरिका के ग्राहकों से वापस मंगवाया गया है।