Move to Jagran APP

2023 में सीएनजी वाहनों की बिक्री में हुआ तगड़ा इजाफा, इतने लाख व्हीकल हुए देश में रजिस्टर

हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष 1.8 लाख सीएनजी वाहन देश में रजिस्टर किए गए हैं। पिछले कार्यकाल की तुलना में ऑटो सेक्टर में साल दर साल 53 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है। सीएनजी वाहन नियमित पेट्रोल या डीजल कारों की तुलना में किफायती होते हैं। ऐसे में ग्राहक इन्हें बेहतर विकल्प मान रहे हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Published: Tue, 20 Feb 2024 08:00 AM (IST)Updated: Tue, 20 Feb 2024 11:00 AM (IST)
2023 में सीएनजी वाहनों की बिक्री में 53 फीसदी की वृद्धि हुई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ दुनियाभर में इलेक्ट्रिक सेगमेंट तेजी से विस्तार कर रहा है वहीं, दूसरी ओर देश में पिछले वर्ष सीएनजी कारों के प्रति भी ग्राहकों ने खूब रुझान दिखाया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट में दी गई है। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।

loksabha election banner

पिछले साल रजिस्टर हुए इतने लाख CNG वाहन

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष 2023 में 1.8 लाख सीएनजी वाहन देश में रजिस्टर किए गए हैं। पिछले कार्यकाल की तुलना में ऑटो सेक्टर में साल-दर-साल 53 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी गई है। सीएनजी वाहन नियमित पेट्रोल या डीजल कारों की तुलना में किफायती होते हैं। ऐसे में ग्राहक इन्हें बेहतर विकल्प मान रहे हैं। ब्रांड-फिटेड सीएनजी और रेट्रोफिटमेंट के बीच लागत का अंतर भी काफी कम हो गया है। 

टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल हुए लॉन्च

मार्च 2022 में मारुति सुजुकी ने अपने सीएनजी लाइनअप के भीतर दस लाख की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया और तब से इसका पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल के उद्योग-प्रथम एएमटी वेरिएंट लॉन्च किए हैं। 

ये भी पढ़ें- आज गाड़ी तेरा भाई चलाएगा! Delhi में 10 में से 8 लोग शराब पीकर करते हैं ड्राइव, सर्वे में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Nexon iCNG आने की उम्मीद

हाल ही में समाप्त हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में नेक्सॉन iCNG कॉन्सेप्ट को पेश किया गया था। उम्मीद है कि ये गाड़ी निकट भविष्य में भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है। अटकलें हैं कि आगामी Curvv मिडसाइज एसयूवी कूप को भी निकट भविष्य में सीएनजी वेरिएंट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- इन 10 देशों में India Driving License के साथ कर सकते हैं ड्राइविंग, Foreign Trip से पहले जान लीजिए नियम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.