Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुंध में ड्राइव करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल! वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

    भारत में अब धीरे-धीरे ठंड ने अपना दस्तक देना शुरू कर दिया है।वहीं रात के समय में सबसे अधिक धुंध के कारण कार चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समय आपको कैसे सतर्कता से कार चलानी चाहिए आज हम आपके लिए कुछ पॉइंट्स लेकर आए है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sat, 29 Oct 2022 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    धुंध में ड्राइव करते समय रखें इन बातों का खास ख्याल!

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। अब धीरे धीरे ठंड ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दी है। जिसके कारण रात में कार चलाना काफी मुश्किल हो चुका है। धुंध के कारण हम अपने आस पास ढंग से देख नहीं पाते जिससे हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता कार चलाते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे ही रात होती है धुंध पड़ने लगती है। लेकिन आपको इन कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए जिसे जानकर आप सुरक्षित अपने अपने घर तक पहुंच सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी को स्पीड में न चलाए

    ठंड में ड्राइविंग करते समय आपको स्पीड का खास ख्याल रखना चाहिए इस समय धुंध होती है जिसके कारण हम आगे की चीजों को नहीं देख पाते और इस समय अगर आप स्पीड में अपनी गाड़ी को चलाएंगे तो इससे आपके एक्सीडेंट होने का खतरा अधिक बढ़ सकता और आपके कार को भी हजारों के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कार चलाते समय हमेशा स्पीड पर नियंत्रण रखें।

    हेड लाइट को लो बीम पर रखें

    धुंध के कारण हम देख नहीं पाते इसलिए कार में विजिबिलिटी के लिए आपको अपने कार के हेडलाइट लो बीम पर रखना चाहिए अगर लाइट हाई बीम पर रहेगी तो एडजस्टमेंट करते वक्त आंखों को काफी जोर देना पड़ेगा इससे आपको दिक्कत भी हो सकती है इसके अलावा कार में फॉग लेंस का भी होना काफी जरूरी होता है।

    कार में डिफॉगर लगवा लें

    धुंध के समय ड्राइविंग के दौरान अक्सर शीशे पर धुंध या भाप बैठ जाती है इसलिए आपको बाहर का कुछ दिखाई नहीं पड़ता ऐसे में आप जरूर शीशे को समय-समय पर साफ करते रहे इस समस्या के समाधान के लिए आप डिफॉगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा।

    ये भी पढ़ें- 

    इन बाइक्स के दिवाने हुए लोग! त्योहारों के सीजन में जमकर हुई सेल, जानें किस कंपनी की रही चांदी

    अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल भी हर बार होता है खराब तो न करें नजरअंदाज, वरना होगा हजारों का नुकसान