Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Waiting Period: इस धनतेरस घर लाएं नेक्सा डीलरशिप वाली ये गाड़ियां, जानें कितना है वेटिंग पीरियड

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 11:54 AM (IST)

    Maruti Suzuki Waiting Period 2015 के अंत में रिलीज हुई बलेनो भारत में हैचबैक में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। मारुति सुजुकी XL6 के जेटा और अल्फा मैनुअल मॉडल में छह से आठ सप्ताह का वेटिंग पीरियड हो सकता हैं।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Waiting Period: इस धनतेरस घर लाएं नेक्सा डीलरशिप वाली ये गाड़ियां

    नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Nexa Cars Waiting Period: भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। अगर आप इस धनतेरस अपने लिए एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आप मारुत के हाई-एंड नेक्सा डीलरशिप में जाकर खरीद सकते हैं। वहीं मारुति सुजुकी नेक्सा कारों के लिए वेटिंग पीरियड का 5.5 सप्ताह तक हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलेनो की डिमांड हुई तेज

    इस साल 2022 में बलेनो प्रीमियम हैचबैक की शुरुआत देखी। वहीं 2015 के अंत में रिलीज हुई बलेनो भारत में हैचबैक में सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी है। आपको बता दे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलेनो की वेटिंग पीरियड तीन से चार सप्ताह का है, जबकि इसके एएमटी वेरिएंट का वेटिंग पीरियड अठारह महीने तक का हो सकता है। डेल्टा पैट्रोल एएमटी, जेटा पैट्रोल एएमटी, और अल्फा पेट्रोल एएमटी मॉडल की डीलवरी ग्राहकों को नहीं दी जाएगी जब तक कि 16 से 18 सप्ताह के बीच नहीं हो जाते।

    छह से आठ सप्ताह का वेटिंग पीरियड

    मारुति सुजुकी XL6 के जेटा और अल्फा मैनुअल मॉडल में छह से आठ सप्ताह का वेटिंग पीरियड हो सकता हैं, जबकि अल्फा प्लस एमटी मॉडल सिर्फ चार से छह सप्ताह के वेटिंग पीरियड पर है। वहीं XL6 Zeta AT का वेटिंग टाइम 14-16 सप्ताह है जबकि इसकी टॉप-ऑफ-द-लाइन Alpha Plus AT, जो मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ही आता है। जिसका वेटिंग टाइम 10 से 12 सप्ताह का है।

    तीन से चार सप्ताह का वेटिंग पीरियड

    अगर आप ट्रिम स्तर (सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा) के आधार पर मारुति सुजुकी सियाज की कीमत 8.99 लाख रुपये से 11.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है।  इसका वेटिंग पीरियड तीन से चार सप्ताह का है। वहीं इग्निस हैचबैक के डेल्टा, जेटा और अल्फा एएमटी ट्रिम्स के हर मॉडल पर भारत में 6 से 8 महीने तक का है।

    ये भी पढ़ें- 

    Most Fuel-Efficient SUVs : पेट्रोल की बढ़ती कीमत की चिंता करें खत्म ! घर लाए ये ईंधन बचाने वाली एसयूवी

    इस धनतेरस घर लाएं बेस्ट माइलेज देने वालीं ये गाड़ियां, डीजल-पेट्रोल की टेंशन हो जाएगी खत्म