Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देती हैं ये कारें, पढ़े कंपैरिजन

    एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki Grand Vitara की नई पेशकश भारतीय बाजार में हुई है। आपको बता दे कि ये Toyota Urban Cruiser Hyryrder के साथ दूसरी हाइब्रिड एसयूवी है। इसकी टक्कर Hyundai Creta Kia Seltos Skoda Kushaq Volkswagen Taigun MG Astor Nissan Kicks से है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Sun, 24 Jul 2022 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देने वाली गाड़ियों का कंपैरिजन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Grand Vitara  एसयूवी सेगमेंट की नई पेशकश है। जो Toyota Urban Cruiser Hyryrder के साथ दूसरी हाइब्रिड एसयूवी है। दोनों मॉडल्स में एक मजबूत हाइब्रिड ऑप्शन मिलता है, जो ईवी मोड में भी चलती है। मारुति के नई hybrid suv को Hyundai Creta, Kia Seltos, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Astor, Nissan Kicks को टक्कर देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देने वाली गाड़ियों का डाइमेंशन

    ग्रैंड विटारा 4,345mm लंबी है, वहीं 1,795mm चौड़ी है। इस गाड़ी की लंबाई की बात करें तो 1,645mm लंबी है, जो इसे क्रूजर हायरडर और निसान किक्स से 10mm और 39mm  और  सेगमेंट में तीसरी सबसे लंबी एसयूवी बनाता है। आपको बता दें कि मारुति एसयूवी की ऊंचाई सेल्टोस के बराबर ही है लेकिन एस्टोर और किक्स इससे 5mm और 14mm लंबे हैं। सभी एसयूवी 17-इंच के पहियों पर चलती हैं।

    Maruti Suzuki Grand Vitara को टक्कर देने वाली गाड़ियों का इंजन क्षमता

    आपको बता दें मारुति सुजुकी और टोयोटा का दावा है कि उनकी मजबूत-हाइब्रिड एसयूवी 27.97kpl की ईंधन क्षमता देती  है। हालांकि इस दावे को अभी तक ARAI ने प्रमाणित नहीं किया है। वहीं अगर एआरएआई के नंबर आधिकारिक आंकड़ों से मेल खाते हैं, तो ग्रैंड विटारा और हैदर इस सेगमेंट में सबसे अधिक ईंधन- क्षमता वाली एसयूवी बन जाएगी। यह हमने केवल एसयूवी के पेट्रोल पावरट्रेन पर एक विचार किया है, वहीं इस बात का ख्याल रखें की क्रेटा और सेल्टोस में डीजल पावरट्रेन भी है।

    इसी तरह से ग्रैंड विटारा और Hyryrder में माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन में अपने प्रतिद्वंदी की तुलना में सबसे अधिक का दावा किया गया था पर  ईंधन क्षमता के आंकड़े 21.12kpl ही है। वहीं आपको बता दें कि  MG Astor के एआरएआई-प्रमाणित आंकड़े उपलब्ध नहीं थे, जिससे यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो गया कि ये अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच कहां खड़ा है। वहीं दूसरी ओर, निसान किक्स में बहुत कम ईंधन क्षमता है।