Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक नहीं लगवाई है अपने वाहन पर HSRP तो आज ही जान लें इसके फायदे

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 01:18 PM (IST)

    अगर आप इस नंबर प्लेट के बगैर वाहन चलाते हैं तो आपको भारी-भरकम चालान भरना पड़ सकता है। दिल्ली सरकार अब इस ख़ास रजिस्ट्रेशन प्लेट की होम डिलीवरी भी कर रही है इसके बावजूद भी बहुत से लोगों ने अभी तक वाहनों में HSRP नहीं लगवाई है।

    जानें क्यों आपके वाहन के लिए जरूरी है HSRP

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप इस नंबर प्लेट के बगैर वाहन चलाते हैं तो आपको भारी-भरकम चालान भरना पड़ सकता है। दिल्ली सरकार अब इस ख़ास रजिस्ट्रेशन प्लेट की होम डिलीवरी भी कर रही है इसके बावजूद भी बहुत से लोगों ने अभी तक वाहनों में HSRP नहीं लगवाई है। दरअसल लोग इस रजिस्ट्रेशन प्लेट की खासियत नहीं जानते हैं। ऐसे में आज हम आपको HSRP के उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके वाहन को सुरक्षित रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSRP की खासियत: HSRP एल्युमीनियम की बनी हुई होती है जिस पर एक होलोग्राम भी लगाया गया है। इस प्लेट पर एक चक्र बना होता है साथ ही नंबर प्लेट पर बाईं तरफ बीच में नीले रंग से अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। इसके अलावा नंबर प्लेट पर सात अंकों का आईडी नंबर होगा। इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे। इसके ऊपर लेजर से नंबर लिखे होंगे।

    क्यों जरूरी है HSRP: अगर पुरानी नंबर प्लेट्स की बात करें तो इनके साथ छेड़छाड़ करना बहुत आसान है और इन्हें आसानी से बदला जा सकता है। आमतौर पर, वाहन चोरी करने के बाद सबसे पहले पंजीकरण प्लेट को बदला जाता है। एक बार नंबर प्लेट बदल दी जाए तो वाहन का पता आसानी से नहीं लगाया जा सकता है। वाहन चोरी की घटनाओं को पुरानी नंबर प्लेट से रोकना सम्भव नहीं है, लेकिन HSRP के साथ ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।

    HSRP के साथ वाहन चोर छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। दरअसल इसमें मौजूद रजिस्ट्रेशन मार्क, क्रोमियम-बेस्ड होलोग्राम स्टिकर इस तरह से तैयार किए गए हैं कि इन्हें निकालने की कोशिश करने पर ये खराब हो जाएंगे। इस पर लगे स्टिकर में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ, रजिस्टर्ड अथॉरिटी, लेजर ब्रांडेड परमानेंट नंबर, इंजन और चेसिस नंबर तक की जानकारी होगी। इस नंबर प्लेट से न सिर्फ आपके वाहन पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे बल्कि सरकार आसानी से इनपर नजर भी रख सकेगी।  

    comedy show banner
    comedy show banner