Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Handbrake: सावधान! अगर लंबे समय से पार्क की है कार तो ना लगाएं हैंडब्रेक, वरना होगा हजारों का नुकसान

    By Jagran NewsEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 10:27 AM (IST)

    Car Handbrakeये कार में एक तरह का ब्रेक होता है जो आपकी कार में लीवर के बटन को दबाकर और ऊपर की ओर खींचकर पार्किंग ब्रेक को सक्रिय करता है।लेकिन क्या आपको पता है कार में मिलने वाले हैंडब्रेक को हमेशा इमरजेंसी ब्रेक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

    Hero Image
    सावधान! अगर लंबे समय से पार्क की हैं कार तो ना लगाएं हैंडब्रेक

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Handbrake: कई बार हम वाहन को तेज से चलाते है या फिर कुछ ऐसा समय आ जाता है तब हमें इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन कार में मिलने वाले हैंडब्रेक को अक्सर इमरजेंसी ब्रेक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अगर कोई दुर्घटना अचानक होती है, तो उस समय आप अपने और औरों की सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दे इसका इस्तेमाल कितना उपयोगी होता है उतना ही खतरनाक भी होता है। इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल करें कई सावधानियां जरूर बरतें ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से पार्क की हैं कार तो ना लगाएं हैंडब्रेक

    कई बार लोग लंबे समय के लिए अपनी कार को पार्क कर हैंडब्रेक लगा देते हैं, लेकिन आपको बता दे ऐसा करना आपकी कार के लिए काफी नुकसानदायक रहेगा और कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप भी ऐसा करते है तो आज ही जान लें, इसके नुकसान...

    हैंड ब्रेक सिस्टम कार में क्या होता है

    ये कार में एक तरह का ब्रेक होता है जो आप कार में लीवर के बटन को दबाकर और ऊपर की ओर खींचकर पार्किंग ब्रेक को सक्रिय करता है। जब ये सक्रिय हो जाए तो आप बटन को छोड़ सकते हैं। लेकिन कई आधुनिक गाड़ियों में पार्किंग ब्रेक लगाने के लिए एक बटन आता है। ये बटन गियर लीवर के पास होता है। वहीं कुछ कारों में ऑटोमैटिक हैंडब्रेक भी आते है। जब आप कार को रोकते है तब ये ऑटोमैटिक लग जाता है। जब आप थ्रॉटल पेडल पर कदम रखते हैं तो ये बंद हो जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम किया जाता है।

    जानें लंबे समय के लिए पार्क करते समय हैंडब्रेक क्यों नहीं लगाना चाहिए

    अगर आप अपनी कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे है तो आपको हैंडब्रेक नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि लंबे समय तक हैंडब्रेक लगाने से ब्रेक पैड डिस्क या ड्रम से चिपक भी सकते हैं, जिसे आपकी कार को लंबे समय बाद इस्तेमाल करेंगे तो वह टूट - फूट भी सकता है। इसलिए अगर आप अपनी कार को लंबे समय के लिए पार्क कर रहे हैं तो हैंडब्रेक  नहीं लगाना आपको लाइव लाभदायक रहेगा।

    https://www.jagran.com/automobile/latest-news-best-mileage-cars-in-indian-market-23156086.html

    ये भी पढे़ें- 

    Most Fuel-Efficient SUVs : पेट्रोल की बढ़ती कीमत की चिंता करें खत्म ! घर लाए ये ईंधन बचाने वाली एसयूवी

    इस धनतेरस घर लाएं बेस्ट माइलेज देने वालीं ये गाड़ियां, डीजल-पेट्रोल की टेंशन हो जाएगी खत्म