Move to Jagran APP

Hyundai Venue का भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन, चेन्नई प्लांट से रोल आउट हुई पहली कार

Hyundai ने भारत में पहली कार Lava Orange कलर में रोलआउट की है जो कि दूसरे बाजारों में Santa Fe जैसे नए मॉडल पर देखा गया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 06:25 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 08:53 AM (IST)
Hyundai Venue का भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन, चेन्नई प्लांट से रोल आउट हुई पहली कार
Hyundai Venue का भारत में शुरू हुआ प्रोडक्शन, चेन्नई प्लांट से रोल आउट हुई पहली कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Venue का भारत में प्रोडक्शन शुरू हो गया है। बेसब्री से इंतजार की जा रही इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को इस महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने कंपनी के चेन्नई से बाहर स्थित श्रीपेरंबुदूर सुविधा में इसे रोल आउट कर दिया है। कंपनी इसे 21 मई 2019 को लॉन्च करने जा रही है।

loksabha election banner

Hyundai ने भारत में पहली कार Lava Orange कलर में रोलआउट की है, जो कि दूसरे बाजारों में Santa Fe जैसे नए मॉडल पर देखा गया है। इसके अलावा कार पर ब्लैक में टू-टोन कॉन्ट्रास्ट रूफ का विकल्प भी दिया जाएगा। कार में फीचर के तौर पर ब्रांड न्यू इंजन भी दिया जाएगा जो कि Hyundai Venue में पहली बार मिलेगा और यह इंजन 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल के साथ नया 7-स्पीड DCT (डुअल-क्लच) गियरबॉक्स से लैस होगा।

Hyundai Venue कॉम्पैक्ट एसयूवी चार ट्रिम लेवेल्स और 13 वेरिएंट्स के साथ तीन इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन में उतारी जाएगी। Hyundai Venue में चार ट्रिम-लेवेल्स E, S, SX और SX हैं। इसके अलावा डीजल और पेट्रोल (1.0L) के लिए अतिरिक्त SX डुअल टोन वेरिएंट भी दिया जाएगा। हालांकि, SX+ वेरिएंट के साथ 1.0 लीटर पेट्रोल DCT मिलेगा। 1.4 लीटर डीजल मोटर 5 विकल्प में मौजूद होगी, हालांकि ग्राहकों को पेट्रोल वेरिएंट में 8 विकल्प मिलेंगे।

Hyundai Grand i10 का Amazon पर कवर खरीदने के लिए यहां क्लिक करें...

Venue 1.2 लीटर पेट्रोल दो वेरिएंट्स E और S ट्रिम्स में उपलब्ध होगी, वहीं 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल 6 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसके अलावा 1.0 लीटर पेट्रोल DCT सिर्फ S और SX+ ट्रिम्स में मिलेगा। Hyundai Venue 7 पेंट स्कीम के साथ तीन डुअल-टोन कलर विकल्प में उतारी जाएगी। 7 कलर स्कीम्स में Fiery Red, Star Dust, Polar White, Deep Forest, Typhoon Silver, Lava Orange और Denim Blue मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर, तीन डुअल-टोन विकल्प में Denim Blue के साथ Polar White roof, Polar White के साथ Phantom Black roof और Lava Orange के साथ Phantom Black roof दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Honda Dio स्कूटर ने पार किया 30 लाख बिक्री का आंकड़ा

MG Motor इंडिया ने गुजरात से Hector का कमर्शियल प्रोडक्शन किया शुरू

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.