Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST कटौती के बाद Hyundai Venue हुईं ₹1.32 लाख तक सस्ती, देखें हर वेरिएंट की नई कीमतें

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    हुंडई ने GST दरों में बदलाव के बाद अपनी लोकप्रिय सब-4m SUVs Hyundai Venue और Venue N Line की कीमतों में भारी कटौती की है। Venue के डीजल वेरिएंट पर 1.32 लाख रुपये तक की बचत हो रही है जबकि N Line वेरिएंट्स भी 1.14 लाख रुपये तक सस्ते हो गए हैं। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू हैं जिससे ग्राहकों को त्योहारी सीजन में सीधा फायदा होगा।

    Hero Image
    Hyundai Venue हुई ₹1.32 लाख तक सस्ती

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हुंडई ने अपनी पॉपुलर सब-4m SUVs, Hyundai Venue और Venue N Line की कीमतो में नई GST दरों के कारण भारी कटौती की है। सब-4m SUVs पर टैक्स अब 29-31% से घटकर 18% हो गया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी। इस कटौती के बाद, Venue के डीजल वेरिएंट पर 1.32 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue पर कितनी हुई बचत?

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत (रुपये में)  अंतर (रुपये में) अंतर (%)
    1 1.2 E 7,94,100 7,26,381 67,719 9.32
    2 1.2 E+ 8,32,100 7,61,140 70,960 9.32
    3 1.2 S 9,28,000 8,48,862 79,138 9.32
    4 1.2 S+ 9,53,000 8,71,730 81,270 9.32
    5 1.2 S (O) 9,99,900 9,14,630 85,270 9.32
    6 1.2 S (O)+ 9,99,900 9,14,630 85,270 9.32
    7 1.2 SX 11,14,300 10,22,202 92,098 9.01
    8 1.2 SX Exe 10,79,300 9,87,259 92,041 9.32
    9 1.0 Exe Turbo 9,99,990 9,14,713 85,277 9.32
    10 1.0 S(O) Turbo 10,84,200 9,91,741 92,459 9.32
    11 1.0 S (O) Turbo DCT 11,94,900 10,93,001 1,01,899 9.32
    12 1.0 SX(O) Turbo 12,53,200 11,49,256 1,03,944 9.04
    13 1.0 SX(O) Turbo DCT 13,32,100 12,21,428 1,10,672 9.06
    14 1.5 CRDi S + 10,79,700 9,72,545 1,07,155 11.02
    15 1.5 CRDi SX 12,46,000 11,22,341 1,23,659 11.02
    16 1.5 CRDi SX(O) 13,37,600 12,04,850 1,32,750 11.02

    भारत में ब्रांड के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में से एक, Hyundai Venue के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन पर बेहतरीन फायदा मिल रहा है। इसके एंट्री लेवल 1.2 E पेट्रोल वेरिएंट अब 67,719 रुपये सस्ता होकर 7.26 लाख रुपये में मिलेगी। डीजल वेरिएंट में सबसे बड़ा फायदा मिला है, जहां 1.5 CRDi SX(O) की कीमत में 1.32 लाख रुपये की भारी कटौती हुई है, जिससे इसकी कीमत 12.04 लाख रुपये हो गई है।

    Venue N Line की नई कीमतें

    क्र.सं. वेरिएंट पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत (रुपये में) अंतर (रुपये में) अंतर (%)
    1 1.0 N6 12,14,700 11,11,112 1,03,588 9.32
    2 1.0 N6 DCT 12,94,300 11,83,924 1,10,376 9.32
    3 1.0 N8 13,02,900 11,94,718 1,08,182 9.06
    4 1.0 N8 DCT 13,81,800 12,66,890 1,14,910 9.07

    स्पोर्टी स्टाइल और बेहतर डायनामिक्स वाली परफॉरमेंस-ओरिएंटेड वेन्यू एन लाइन भी GST बदलाव के बाद और ज्यादा किफायती हो गई है। इसका N6 वेरिएंट अब 1.03 लाख रुपये सस्ता होकर 11.11 लाख रुपये में मिलेगी।

    ग्राहकों के लिए क्या है इसका मतलब?

    इस कटौती के साथ, Venue और Venue N Line अब प्रतिस्पर्धी सब-4m SUV सेगमेंट में और भी मजबूत वैल्यू प्रदान करती हैं। ग्राहकों को कनेक्टेड कार तकनीक और मल्टीपल पावरट्रेन जैसे एडवांस्ड फीचर्स अब कम कीमत पर मिलेंगे। त्योहारी सीजन से ठीक पहले हुई यह कटौती ग्राहकों की रुचि बढ़ाने और हुंडई की बिक्री को बढ़ावा देने में मदद करेगी।