Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue कॉम्पैक्ट एसयूवी आज होगी पेश, बुकिंग शुरू

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 17 Apr 2019 08:40 PM (IST)

    Hyundai Venue का मुकाबला Maruti Brezza Tata Nexon Honda WR-V Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से होगा

    Hyundai Venue कॉम्पैक्ट एसयूवी आज होगी पेश, बुकिंग शुरू

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai Venue देश की सब-4 मीटर कनेक्टेड फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसे कंपनी आज मुंबई से गोवा चलने वाले क्रूज जहाज में पेश करेगी। Venue की बुकिंग Hyundai के सभी डीलरशिप्स पर अनौपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है। कंपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में 21 मई 2019 को लॉन्च करेगी। Hyundai Venue का मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Honda WR-V, Ford EcoSport और Mahindra XUV300 से होगा। कंपनी इसे Creta से नीचे पॉजिशन करेगी और इसकी कीमत 8 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक 5 सीटर एसयूवी होगी जिसमें मल्टीपल इंजन विकल्प दिए जाएंगे। कंपनी इसमें 1 लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो 110bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, 1.4 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 89bhp की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा Hyundai 1.4 लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर भी दे सकती है, जो 99bhp की पावर और 132Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा Venue सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें 7 स्पीड ट्विन क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर दी जा सकती है।

    Hyundai Venue के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी Venue के टॉप-एंड वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESP, रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि दे सकती है। वहीं, इसके बेस मॉडल में कंपनी दो एयरबैग्स, ABS, स्पीड अलर्ट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दे सकती है।

    Hyundai को उम्मीद है कि उसकी Venue भारत में प्रत्येक महीने 10,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी और कंपनी को यह आंकड़ा आसानी से हासिल भी हो सकता है क्योंकि उसकी Creta हर महीने औसतन करीब 10,000 यूनिट्स की बिक्री करती है।

    यह भी पढ़ें:

    2020 Mahindra Thar की सामने आई खुफिया तस्वीर, ऐसा होगा कार का कैबिन

    अब वोट डालने पर Free में धुलेगी Hero की मोटरसाइकल, 199 रुपये में होगी सर्विस

    comedy show banner
    comedy show banner