Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq 2 नई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक, जानें फीचर्स और लॉन्च डिटेल्स

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    हुंडई IAA मोबिलिटी शो 2025 में अपने नए मोबिलिटी सॉल्यूशंस का प्रदर्शन करेगी। कंपनी ने एक नई कॉन्सेप्ट कार की झलक दिखाई है जो Ioniq 2 के नाम से आ सकती है। इसमें चिकनी बॉडी पैनलिंग और खास डिजाइन है। यह E-GMP आर्किटेक्चर पर आधारित होगी और 430 किमी की रेंज दे सकती है। इसका मुकाबला निसान माइक्रा और रेनॉल्ट 5 जैसी कारों से होगा।

    Hero Image
    Hyundai Ioniq 2 नई इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। जर्मनी के म्यूनिख में होने वाले IAA मोबिलिटी शो 2025 में Hyundai अपनी अगली जनरेशन के मोबिलिटी सॉल्यूशंस के लिए अपने रोडमैप को पेश करेगी। इस शो से पहले, Hyundai ने अपनी एक नई कॉन्सेप्ट कार की पहली झलक जारी की है। यह छोटी EV संभवतः Ioniq 2 नाम से प्रोडक्शन में आ सकती है। वहीं, यह अब तक की सबसे छोटी Ioniq भी कही जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और बाहरी बनावट

    Hyundai की तरफ से जारी की गई फोटोज में कॉन्सेप्ट कार में चिकनी और घुमावदार बॉडी पैनलिंग देखने के लिए मिली है। इसमें मेश-पैटर्न बम्पर इंटेक, स्पेशल खांचों के साथ ढलान वाला बोनट डिजाइन और फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी दिया गया है। इसमें डकटेल स्पॉइलर और पीछे के बम्पर पर भी मेश-पैटर्न डिजाइन भी दिया गया है। इन तस्वीरों में लाइटिंग एलिमेंट्स स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन पहले देखी गई टेस्टिंग मॉडल में स्लीक LED हेडलैंप और DRLs देखने के लिए मिले थे। उम्मीद है कि कॉन्सेप्ट में आगे और पीछे दोनों तरफ पूरी चौड़ाई वाली एलईडी बार होंगी, जैसा कि फेसलिफ्टेड Hyundai Ioniq 6 सेडान में देखा गया था।

    बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

    • उम्मीद है कि Hyundai की यह नई EV E-GMP आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेगी, जैसा Kia EV2 और EV3 क्रॉसओवर एसयूवी में देखा गया है। ऐसे में, यह 150 kW या 204 PS की पावर जेनरेट करने वाली सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हो सकती है। इसे 58.3 kWh की बैटरी पैक से बिजली मिल सकती है, जिससे लगभग 430 किमी की WLTP रेंज मिलने की उम्मीद है।
    • Hyundai Ioniq 2 का मुकाबला निसान माइक्रा, रेनॉल्ट 5 E-Tech, सिट्रोएन e-C3, ओपल कोर्सा इलेक्ट्रिक, प्यूजो E-208 और BYD डॉल्फिन जैसी इलेक्ट्रिक कारों से देखने के लिए मिलेगा। Hyundai Ioniq 2 को 2026 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में भी Ioniq 2 की संभावनाएं हैं, लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai i10 Grand Nios के बेस वेरिएंट को है घर लाना, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

    comedy show banner