Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Staria में मिलेगा जबरदस्त स्पेस, 7 लोग आसानी से इसमें हो जाएंगे फिट

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 19 Mar 2021 10:11 AM (IST)

    Staria का डिजाइन भी बेहद ही यूनीक है जो किसी फ्यूचरिस्टिक स्पेस शिप जैसा नजर आता है। कंपनी में इस कार को प्रीमियम लुक देने के लिए कई एलिमेंट्स को जोड़ा है। आज हम आपको इस एमपीवी की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Hyundai Staria से जुड़ी जरूरी जानकारियां आईं सामने

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने अपनी अपकमिंग प्रीमियम एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) Staria की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी झलक दिखा दी है। Hyundai Staria भारत में मिलने वाली आम एमपीवीज से आकार और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर साबित हो सकती है। ये एक 7 सीटर कार है जो बड़ी फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। इतना ही नहीं Staria का डिजाइन भी बेहद ही यूनीक है जो किसी फ्यूचरिस्टिक स्पेस शिप जैसा नजर आता है। कंपनी में इस कार को प्रीमियम लुक देने के लिए कई एलिमेंट्स को जोड़ा है। आज हम आपको इस एमपीवी की उन खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ग्राहकों को इसमें देखने को मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai के अनुसार Staria कोरियन आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे हनोक के नाम से जाना जाता है। एक्स्टीरियर डिजाइन की तरह ही इस एसयूवी का इंटीरियर भी बेहद ही यूनीक है और इसमें 10.25-इंच का फ्रंट डिस्प्ले, टच स्क्रीन के साथ सेंटर कंसोल, डैश बोर्ड के ऊपर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। स्टारिआ के फ्रंट में लार्ज मेश ग्रिल, फ्रंट पोर्शन में बोनट पर LED DRL के साथ स्क्वायर शेप हेडलैम्प यूनिट दिए गए हैं जो इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक देते हैं। ये एक सेवन सीटर एमपीवी होगी जिसमें आसानी से बड़ी फैमिली बैठ सकती है। भारत में पहले से इस सेगमेंट के कई सारे वाहन मौजूद हैं और अब हुंडई भी अपनी अपकमिंग एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है।

    आपको बता दें कि इस एमपीवी के पिछले हिस्से का डिजाइन भारत में मिलने वाली किसी आम एमपीवी जैसा ही है लेकिन अगर फ्रंट लुक की बात करें तो ये किसी फ्यूचरिस्टिक एमपीवी जैसा है जो काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। आम तौर पर एमपीवीज का डिजाइन लगभग सामान्य रहता है लेकिन हुंडई की नई एमपीवी का लुक और स्टाइल आम एमपीवीज से अलग होगा।

    आपको बता दें कि स्टारिआ में ग्राहकों को एक्सपेंसिव पैनारोमिक विंडो एयर लोवर बेल्ट लाइन दी जा सकती हैं। इन फीचर्स की बदौलत इस कार को एक प्रीमियम फील मिलता है जो भारत भारत में मिलने वाली कई एमपीवीज में नहीं मिलता है। अर्टिगा, किआ कार्निवल और डैटसन गो प्लस, रेनॉ ट्राइबर जैसी एमपीवीज से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।