Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai की दमदार फैमिली कार Staria से 13 अप्रैल को उठेगा पर्दा, यहां जानें किन खासियतों से हैं लैस

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 03:48 PM (IST)

    Hyundai Staria एमपीवी का इंटीरियर क्रूज शिप के लाउंज से इंस्पायर्ड है। मौजूदा समय में जितनी भी एमपीवी भारत में मौजूद हैं Staria उन सभी से काफी बेहतर हो होने की संभावना है साथ ही इसका डिजाइन भी काफी यूनीक है।

    Hero Image
    Hyundai Staria होगी कंपनी की बेहद लग्जरी एमपीवी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने ऐलान किया है कि कंपनी की बहुप्रतीक्षित Staria एमपीवी से 13 अप्रैल को पर्दा उठाया जाएगा। Staria एक बेहद लग्जरी मल्टी पर्पज व्हीकल है जिसमें काफी ज्यादा स्पेस तो मिलेगा ही साथ ही साथ इसमें बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। हुंडई ने इससे पहले बताया था कि इस एमपीवी का इंटीरियर क्रूज शिप के लाउंज से इंस्पायर्ड है। मौजूदा समय में जितनी भी एमपीवी भारत में मौजूद हैं Staria उन सभी से काफी बेहतर होगी साथ ही इसका डिजाइन भी काफी यूनीक है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई स्टारिआ के फ्रंट में लार्ज मेश ग्रिल, फ्रंट पोर्शन में बोनट पर LED DRL के साथ स्क्वायर शेप हेडलैम्प यूनिट दिए गए हैं जो इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक देते हैं। ये एक सेवन सीटर एमपीवी होगी जिसमें आसानी से बड़ी फैमिली बैठ सकती है। भारत में पहले से इस सेगमेंट के कई सारे वाहन मौजूद हैं और अब हुंडई भी अपनी अपकमिंग एमपीवी के साथ इस सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है। 

    इनसे होगा मुकाबला

    Hyundai Staria का मुकाबला भारत में पहले से मौजूद Ertiga (अर्टिगा), Kia Carnival (किआ कार्निवल) और Datsun Go Plus (डैटसन गो प्लस) Renault Tribe (रेनॉ ट्राइबर) जैसी एमपीवीज से होगा।

    आपको बता दें कि कंपनी ने हुंडई स्टारिया का जो टीजर जारी किया है उसमें इसके कम्फर्ट और लग्जरी पर ख़ास फोकस है। जानकारी के अनुसार इस एमपीवी का कम्फर्ट किसी प्राइवेट प्लेन और क्रूज जैसा ही होगा। ऐसे में ग्राहकों को इस कार में लग्जरी की कोई भी कमी महसूस नहीं होगी। इस कार के एक्स्टीरियर फीचर्स तो सामने आ ही गए हैं लेकिन इसके इंटीरियर से जुड़ी हुई जानकारी अभी सामने आने वाली हैं साथ ही इस कार की कीमत का भी खुलासा आने वाले समय में होगा। 

    आपको बता दें कि Hyundai Staria MPV कोरियन आर्किटेक्चर हनोक से इंस्पायर्ड है। इस कार में प्लश केबिन दिया गया है जो पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानकारी के अनुसार इस कार के फ्रंट में टच फंक्शन के साथ 10.25 इंच सेंटर कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो डैशबोर्ड पर लगाया जाएगा।