Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे सस्ती Hyundai Santro में भी मिलते हैं ऐसे सेफ्टी फीचर्स, कीमत 5 लाख से भी कम

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2020 07:12 AM (IST)

    Hyundai Santro के सबसे सस्ते यानि कि बेस मॉडल में कंपनी ऐसे सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स देती है। (फोटो साभार Hyundai)

    सबसे सस्ती Hyundai Santro में भी मिलते हैं ऐसे सेफ्टी फीचर्स, कीमत 5 लाख से भी कम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको देश की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों में से एक Hyundai की किफायती कार Hyundai Santro के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको Hyundai Santro के बेस मॉडल के बारे में बता रहे हैं, यह किन फीचर्स से लैस होकर आता है और इसमें क्या-क्या मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले Hyundai Santro के इंजन की बात की जाए तो इसमें 1086 का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 99 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सेंट्रो के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में रखा है।

    (फोटो साभार: Hyundai)

    Hyundai Santro Specifications डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Hyundai Santro की लंबाई 3610 mm, चौड़ाई 1645 mm, ऊंचाई 1560 mm, व्हीबेस 2400 mm, फ्रंट ट्रैक 1476 mm, रियर ट्रैक mm 1494 और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 35 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक है। Hyundai Santro के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है। इस हैचबैक कार के सस्पेंशन की बात की करें तो फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कपल्ड टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।

    कंफर्ट और कन्वीनियंस:  Hyundai Santro के बेस मॉडल में मोटर ड्राइवन (इलेक्ट्रिक) पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रियर सीट बेंच फोल्डिंग, रिमोट फ्यूल लिड ऑपन, रिमोट टेलगेट ऑपन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Hyundai Santro Safety Features सेफ्टी फीचर्स:  सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Santro के बेस मॉडल में इम्मोबिलाइजर, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ईबीडी, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इंस्ट्रूमेंट पैनल और फेशिया डिस्प्ले: टेक्नोमीटर, (गियर शिफ्ट, डोर अजार, लो फ्यूल) वार्गिंग इंडीकेटर्स, एंडवास्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) दी गई है जो कि ड्यूल ट्रिप मीटर, एवरेज फ्यूल कंजप्शन, एवरेज स्पीड, टाइम, सर्विस रिमाइंडर और डिस्टेंस टू एंप्टी की जानकारी देती है।

    Hyundai Santro Price & Colour Options कीमत और कलर ऑप्शन:  कीमत की बात करें तो Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 4,57,490 है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Santro टाइफून सिल्वर, पोलर व्हाइट, टाइट ग्रे, इंपीरियरल बेज, अल्फा ब्लू, फियरी रेड, डियाना ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।