Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Price Hike: हुंडई i20 की फिर से बढ़ी कीमतें, जानिए नई प्राइस लिस्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 16 Apr 2023 11:01 AM (IST)

    सबसे अधिक Hyundai i20 मैग्ना वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। Hyundai i20 मैग्ना वेरिएंट में 43000 रुपये तक की सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है। जबकि i20 Sportz मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 14600 रुपये की सबसे कम कीमत में बढ़ोतरी देखी गई। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    हुंडई आई 20 की कीमतों में एक बार फिर से हुई बढ़ोतरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप Hyundai i20 कार खरीदना चाहते हैं तो आपको अब थोड़ी अधिक कीमत अदा करनी होगी। हुंडई ने इस महीने दूसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा किया है। Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने Hyundai i20 प्रीमियम हैचबैक की कीमतों में 43,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब Hyundai i20 हैचबैक की कीमतें अब 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी बढ़ी थी कीमतें

    दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने इस महीने की शुरुआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक की कीमतों में 15,900 रुपये तक की बढ़ोतरी के बाद इस महीने Hyundai i20 हैचबैक पर यह दूसरी कीमत वृद्धि है।

    Hyundai i20 मैग्ना वेरिएंट

    सबसे अधिक Hyundai i20 मैग्ना वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। Hyundai i20 मैग्ना वेरिएंट में 43,000 रुपये तक की सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है। जबकि i20 Sportz मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 14,600 रुपये की सबसे कम कीमत में बढ़ोतरी देखी गई।

    आपको बता दें, हाल के दिनों हुंडई ने अपनी i20 के डीजल इंजन के ऑप्शन को बंद कर दिया था। अब इस हैचबैक में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। 1.2-लीटर पेट्रोल 82bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    इसके साथ ही इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल है जो 118bhp का पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल, सीवीटी और डीसीटी यूनिट को जोड़ा जाएगा। आप इसमें स्पोर्ट्स, एस्टा और एस्टा(O) वेरीएंट्स को चुन सकते हैं। इसके साथ ही वाहन निर्माता कंपनी जल्द ही हुंडई को BS6 2 इमिशन नियम के तहत इसके इंजन को अपडेट कर सकती है।

    भारतीय बाजार में हुंडई (Hyundai) की प्रीमियम कार की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण इस कार की वेटिंग पीरियड भी बढ़ गई है।