Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Palisade फेसलिफ्ट का न्यूयॉर्क ऑटो शो में खुलासा, कई एडवांस फीचर्स से लैस है ये कार

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Sat, 16 Apr 2022 06:40 PM (IST)

    Hyundai Palisade SUV का खुलासा हो गया है। इसको अभी हाल ही में 2022 के न्यूयॉर्क ऑटो शो में रोल आउट किया गया है। हुंडई की फ्लैगशिप SUV कई नए एक्सटीरियर स्टाइल व अपडेटेड इंटीरियर फीचर्स से लैस है।

    Hero Image
    Hyundai Palisade फेसलिफ्ट का न्यूयॉर्क ऑटो शो में खुलासा pc- @ThamiMasemola

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिग्गज कार निर्माता हुंडई इस साल कई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। अपडेटेड Hyundai Palisade SUV का अभी हाल ही में 2022 के न्यूयॉर्क ऑटो शो में अनावरण किया गया है। हुंडई की इस फ्लैगशिप SUV के मिड साइकिल फेसलिफ्ट में न्यू एक्सटीरियर स्टाइल व अपडेटेड इंटीरियर फीचर्स से लैस हैं। हुंडई के लग्जरी डिवीजन जेनेसिस ने अपनी नई स्पीडियम कूप कॉन्सेप्ट को पेश किया है, जो कि जेनेसिस एक्स कूप कॉन्सेप्ट का एक डेवलपमेंट है, जिसे कार निर्माता ने पिछले साल लगभग इसी समय प्रदर्शित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीडियम कॉन्सेप्ट मूल एक्स कॉन्सेप्ट की तरह भविष्य के किसी भी उत्पादन मॉडल का पूर्वावलोकन नहीं कर सकती है, लेकिन यह उस डिजाइन भाषा को प्रदर्शित करती है, जिसे भविष्य की उत्पत्ति ईवी पर देखा जा सकता है।

    2022 हुंडई पलिसडे फेसलिफ्ट के डिजाइन में बदलाव

    नई Hyundai Palisade पर नजर डालें तो इसका फ्रंट-एंड स्टाइल सबसे अलग दिखता है। पुरानी ग्रिल ने बहुत बड़े, चौड़े और अधिक सीधे 'पैरामीट्रिक' ग्रिल डिजाइन के लिए रास्ता बनाया है। एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर को बदल दिया गया है। इसको कॉर्नर पर आगे ले जाया गया है। इस कार की हेडलाइट्स को काफी अपडेट किया गया है। फ्रंट बम्पर को भी क्लीनर लुक के साथ अपडेट किया गया है।

    प्रोफाइल में नए Palisade को इसके पूर्व फेसलिफ्ट समकक्ष से अलग करता है। इसमें नए मेटालिक व्हील्स को डिजाइन किया गया है। इसके रियर को ज्यादा बदला नहीं गया है। इसके री-प्रोफाइल बम्पर और नेटर डिफ्यूजर सेक्शन को थोड़ा सा बदला गया है। Hyundai Venue फेसलिफ्ट जिसके जल्द ही भारत आने की उम्मीद है, उसमें एक समान ग्रिल डिजाइन मिलने की संभावना है।

    इसमें एक Hyundai Palisade एक्सआरटी वैरिएंट भी है, जो नए 20-इंच मेटालिक व्हील्स, रूफ रेल्स और फ्रंट ग्रिल पर एक डार्क फिनिश जोड़ता है और फॉक्स स्किड प्लेट्स के साथ एक फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया है।