Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Staria MPV में 11 लोगों की फैमिली आसानी से हो जाएगी फिट, जानें किन फीचर्स से है लैस

    Hyundai की तरफ से कहा गया है कि Staria MPV को किसी स्पेसशिप जैसा तैयार किया गया है। इसकी हेडलाईट और टेल लाईट को भी काफी यूनीक डिजाइन दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। ये एमपीवी प्रीमियम फीचर्स से लैस है

    By Vineet SinghEdited By: Updated: Wed, 14 Apr 2021 06:32 AM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Staria MPV से कंपनी ने उठाया पर्दा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग प्रीमियम एमपीवी स्तरीय को अनवील कर दिया है। आपको बता दें कि Staria एक मल्टी-पर्पज व्हीकल है जो जबरदस्त स्पेस के साथ बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस प्रीमियम एमपीवी का डिजाइन भी किसी फ्यूचरिस्टिक व्हीकल जैसा है जो भारत में मिलने वाली किसी भी अन्य एमपीवी से काफी बेहतर नजर आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बात करें Staria MPV के डाइमेंशन की तो इसकी लम्बाई 5,253 mm, चौड़ाई 1,997 mm और ऊंचाई 1,990 mm है। कुल मिलाकर इसमें ग्राहकों को काफी ज्यादा स्पेस मिलता है। अगर बात करें इसके व्हीलबेस की तो ये 3,273 mm का है।

    Hyundai की तरफ से कहा गया है कि Staria MPV को किसी स्पेसशिप जैसा तैयार किया गया है। इसकी हेडलाईट और टेल लाईट को भी काफी यूनीक डिजाइन दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। ये देखने में बेहद ही आकर्षक है।

    Hyundai के अनुसार Staria कोरियन आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे हनोक के नाम से जाना जाता है। एक्स्टीरियर डिजाइन की तरह ही इस एसयूवी का इंटीरियर भी बेहद ही यूनीक है और इसमें 10.25-इंच का फ्रंट डिस्प्ले, टच स्क्रीन के साथ सेंटर कंसोल, डैश बोर्ड के ऊपर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। स्टारिआ के फ्रंट में लार्ज मेश ग्रिल, फ्रंट पोर्शन में बोनट पर LED DRL के साथ स्क्वायर शेप हेडलैम्प यूनिट दिए गए हैं जो इस कार को बेहद ही आकर्षक लुक देते हैं। ये एक सेवन सीटर एमपीवी होगी जिसमें आसानी से बड़ी फैमिली बैठ सकती है।

    अगर बात करें इस कार के इंटीरियर की तो इसमें हाई क्वालिटी मटीरियल वाले इंटीरियर का इस्तेमाल किया जाता है। इस मटीरियल से ना सिर्फ कार को एक प्रीमियम लुक मिलता है बल्कि इसमें एक स्टाइल एलिमेंट भी ऐड होता है जो ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए जोड़ा जा रहा है।

    अगार बात करें फ्रंट कंसोल की तो इसके ऊपर एक वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। ये एक सेपरेट यूनिट है। इसके साथ ही कार में ग्राहकों को 10.25-इंच का मल्टी-मीडिया स्क्रीन भी दिया जाता है इसके अलावा कार में आपको टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल लगाया गया है जो कार के अहम फीचर्स को को कंट्रोल करने के लिए लगाया गया है। यही नहीं ग्राहकों को कार में पुश-बटन ट्रांसमिशन सेलेक्टर भी दिया गया है।

    Hyundai Staria को 11, 9 और 7 सीट ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इतना ही नहीं दो सीट वाला एक कमर्शियल वर्जन भी ग्राहकों के सामने पेश किया जाएगा। 7-सीटर अवतार की बात करें तो इसकी मिड-रो रिक्लाइन की जा सकेगी जो एक पुश बटन से किया जाएगा। वही अगर बात करें 9-सीटर मॉडल की तो इसकी सेकंड-रो को आसानी से डिग्री में घुमाया जा सकता है जिससे पैसेंजर एक दूसरे को फेस कर सकते हैं।

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात करें तो कार में एक 2.2- लीटर का टर्बो-डीजल इंजन मिलेगा जो 177 hp की पावर और 431 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही 3.5-लीटर का V6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो आसानी से 272 hp की मैक्सिमम पावर और 331 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। अगर पहले इंजन की बात करें तो इसे सिक्स स्पी मैनुअल और 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वहीं गैसोलीन इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया जाएगा।