Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने 46 लाख वाली इस कार को वापस मंगाया, बताई ये वजह

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 02:00 PM (IST)

    Hyundai Ioniq 5 EV Hyundai कंपनी ने एक तकनीकी खराबी के चलते Ioniq 5 EV की 1744 की यूनिट को रिकॉल किया है। कंपनी ने 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 बनी हुई कारों को रिकॉल किया है। हम यहां पर बता रहे हैं कि Hyundai ने इन कारों को रिकॉल करने की वजह क्या बताई है और उसका गाड़ी में क्या काम है।

    Hero Image
    हुंडई मोटर ने Ioniq 5 की 1,744 यूनिट रिकॉल की

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai मोटर ने अपनी Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार की 1,744 की यूनिट को वापस मंगवाई है। ये सभी गाड़ियां 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच में बनाई गई थी। कंपनी ने Ioniq 5 को जनवरी 2023 में लॉन्च किया था। हुंडई ने इस कार को रिकॉल क्यों किया है और यह गाड़ी किन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Ioniq 5 के फीचर्स

    हुंडई आयोनिक 5 प्रीमियम इलेक्ट्रि्क SUV सेगमेंट की कार है। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूप प्राइस 46.05 लाख रुपये हैं। इसमें 72.6 किलोवॉट की बैटरी लगी हुई है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 631 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं। इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 214.56 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। ये कार महज 18 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- CNG Cars Under RS 8 Lakh: जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये CNG कारें, कीमत 8 लाख से भी कम

    इस वजह से कंपनी रिकॉल कार

    Hyundai ने Ioniq 5 के इतने सारे यूनिट्स को रिकॉल करने की वजह ICCU की समस्या बताई है। कंपनी का कहना है कि ICCU की समस्या के वजह से कारों में 12V की बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए इन गाड़ियों को जांच और मरम्मत के लिए रिकॉल किया गया है। इस जांच और मरम्मत के लिए यूजर्स से कोई खर्च नहीं लिया जाएगा। अगर आपके पास भी Ioniq 5 EV है और यह जानना चाहते हैं कि आपकी गाड़ी रिकॉल का हिस्सा है या नहीं ये जानने के लिए आप अपनी गाड़ी के डीलरशिप से संपर्क करें।

    क्या है ICCU

    Hyundai Ioniq 5 में लगा इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (ICCU) ऐसा सिस्टम है जो मेन बैटरी की हाई वोल्टेज को कम वोल्टेज में बदल देता है। यही कम वोल्टेज कार की दूसरी बैटरी यानी 12V की बैटरी को चार्ज करने में सहायता करती है। इसमें समस्या आने का मतलब है कि कार की बैटरी खराब हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Affordable SUVs: ये हैं सबसे अफोर्डेबल और सुरक्षित देसी एसयूवी, शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम