Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई मोटर की सेल में 2.9 फीसदी की ग्रोथ

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 01:06 PM (IST)

    हुंडई मोटर इंडिया की सेल में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई, डोमेस्टिक मार्किट में कंपनी की सेल में 5.2 फीसदी की

    नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की सेल में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई, डोमेस्टिक मार्किट में कंपनी की सेल में 5.2 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। दिसम्बर 2016 में कंपनी ने जहां 5,00,537 वाहन बेचें जबकि दिसम्बर 2015 में यह आंकड़ा 4,76,001 वाहनों का था। वही बात एक्सपोर्ट की करें तो को कंपनी ने 1,61,517 वाहन दिसम्बर 2016 में बेचे। जबकि दिसम्बर 2015 में यह आंकड़ा 1,67,268 यूनिट्स का रहा। ऐसे में हुंडई की सेल में -3.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी टोटल सेल्स (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) पर नज़र डाले तो हुंडई मोटर इंडिया ने दिसम्बर 2016 में 6,62,054 गाड़ियां बेची। जबकि दिसम्बर 2015 में यह आंकड़ा 6,43,269 यूनिट्स का रहा तो कुल सेल में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

    इंडियन कार ऑफ़ द ईयर की विनर ग्रैंड आई 10, इलीट आई 20 और क्रेटा लगातर मार्किट में बेहतर प्रदर्शन कर रहीं हैं। जबकि प्रीमियम सेगमेंट में नई एलांट्रा और टूसों ने अच्छी शुरुआत दी है। हुंडई ने भारत में अपने 20 शानदार वर्ष पूरे कर लिए हैं। और नवंबर 2016 में अपनी 7th मिलियन कार को रोल आउट भी किया। हुंडई मोटर इंडिया अपनी कारों में न केवल बढ़िया क्वालिटी दे रही है बल्कि अपने स्टाइलिश डिज़ाइन के दम पर भी ग्राहकों का दिल जीत रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner