Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई की माइक्रो एसयूवी Casper टेस्टिंग के दौरान फिर आई सामने, इस बार दिखी इंटीरियर की झलक

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 04:22 PM (IST)

    दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई जल्द ही ग्लोबल मार्केट में अपनी माइक्रो एसयूवी को पेश करने जा रही है। हाल ही में इसके इंटीरियर की कुछ झलक सामने आई हैं। जिसमें कार देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही है।

    Hero Image
    हुंडई की माइक्रो एसयूवी Casper टेस्टिंग के दौरान फिर आई सामने

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी एक माइक्रो एसयूवी AX1 को ग्लोबली जल्द लांच करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस एसयूवी को सितंबर तक लांच कर सकती है। नए मॉडल को कोरिया में Hyundai Casper कहा जाने की संभावना है, हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल एक अलग नाम के साथ लांच हो सकता है। इसके प्रोडक्शन मॉडल को एक बार को फिर से टेस्टिंग करते हुए देखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहली बार, स्पाई इमेजेस में हुंडई कैस्पर के इंटीरियर का खुलासा हुआ है। इसके इंटीरिय की इमेजेस से पता चलता है कि छोटी एसयूवी को 4-सीटर मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। स्पॉटेड मॉडल में प्रीमियम केबिन है, जो फीचर्स से भरा हुआ है। सीटों को सफेद लेदर में फिनिश किया गया है, जबकि ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए आर्मरेस्ट दिया गया है। सेंट्रल कंसोल में कई स्पेस होंगे जैसे बॉटल होल्डर, कार्ड होल्डर आदि।

    Hyundai Casper के अधिकांश फ़ीचर्स Grand i10 Nios के साथ शेयर किए जाने की संभावना है। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, रिवर्स कैमरा आदि मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिए, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और अन्य फीचर्स स्टैंडर्ड रूप में आएंगे। स्पॉटेड मॉडल 205/45 सेक्शन टायर्स के साथ 17 इंच के अलॉय शॉड पर सवारी करता है।

    Hyundai Casper एक मिनी वेन्यू की तरह दिखेगी, जिसमें फ्लैट रूफ और वेन्यू जैसी टेलगेट के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर होगा। इसमें बड़े ग्लासहाउस के साथ बॉक्सी डिज़ाइन है, जो केबिन के अंदर हवादार एहसास देता है। पीछे के दरवाज़े के हैंडल को सी-पिलर में एकीकृत किया गया है। कोरियन-स्पेक मॉडल में कथित तौर पर 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड या 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। भारत में, छोटी SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो 82bhp और 113Nm का टार्क पैदा करती है। कंपनी 1.1-लीटर इंजन का भी उपयोग कर सकती है, जो 68bhp और 99Nm का टार्क प्रदान करता है। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड के रूप में आएगा।