Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने नई Aura को आधिकारिक वेबसाइट पर किया लिस्ट, जानें क्या है खासियत!

    साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कंपनी की एंट्री लेवल कार औरा को लिस्ट कर दिया है। कंपनी की इस कार में पहले से कुछ बदलाव किये हैं। हालांकि इंजन पहले की तरही ही रहेगा।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:07 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai ने नई Aura को आधिकारिक वेबसाइट पर किया लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी एंट्री लेवल सेडान कार Aura के नए मॉडल को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने नई Aura में किये गए सभी बदलावों के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी ने इसे कुल 5 ट्रिम्स में उतारा है। रिपोर्ट्स के मुताबकि हुंडई औरा के बेस वेरिएंट को छोड़कर अन्य सभी वैरिएंट्स में रियर स्पॉइलर दिया गया है। कंपनी ने इसे ग्राहकों के लिए E, S, SX, SX(+) और SX(O) में उपलब्ध करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षा का ख्याल : नई औरा के सुरक्षा की बात करें तो इसमें सेफ्टी के लिए इमोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग असिस्ट, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एबीएस-ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और आइसोफिक्स जैसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। जो इस सेडान में यात्रा के दौरान आपको एक सुरक्षित सफर की गारंटी प्रदान करता है। जिस वजह से आप इसकी मदद से आराम से सुरक्षित सफर कर सकते हैं

    डिजाइन : नई और के डिजाइन के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसके डिजाइन पहले की तरह ही रखा गया है। इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, R15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, बॉडी कलर बंपर, रियर क्रोम गार्निश शामिल है। इंटीरियर में डुअल ग्रे थीम दिया गया है जिसमे ब्लैक के साथ रेड इन्सर्ट भी मिलता है। कार में एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट और रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर भी दिया गया है। इसके अलावा कार में लेदर रैप्ड गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

    इंजन और पावर : कंपनी की इस एंट्री लेवल सेडान औरा के इंजन और पावर की बात करें तो इसे पहले की तरह ही तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। जिनमें एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 199 Bhp पॉवर और 172 Nm टॉर्क जनरेट करता है , वहीं दूसरे इंजन की बात करें तो 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट है जो 82 Bhp पॉवर और 113 Nm टॉर्क पेदा करने में सक्षम है। तीसरे इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 74 Bhp पॉवर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स शामिल हैं।