Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सड़कों पर दौड़ेगी आयरन मैन के सूट जैसी गाड़ी, जानिये कब होगी लॉन्च

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Mon, 23 Jul 2018 11:05 AM (IST)

    हुंडई ने अमेरिका में चल रहे सेन डिएगो कॉमिकोन फेस्टिवल में कॉम्पैक्ट एसयूवी कोना का आयरन मैन एडिशन पेश किया है।

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। हुंडई ने अमेरिका में चल रहे सेन डिएगो कॉमिकोन फेस्टिवल में कॉम्पैक्ट एसयूवी कोना का आयरन मैन एडिशन पेश किया है। यह लिमिटेड एडिशन होगा। कंपनी ने बताया कि इसे ऑर्डर पर तैयार किया जाएगा। इसकी कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस साल के अंत तक इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि अगले साल के मध्य में यह कार सड़कों पर दौड़ती दिखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्पेशल एडिशन में फ्रंट में यूनिक लाइट सिग्नेचर दिया गया है। इसमें कस्टम एलईडी डे टाइन रनिंग लैंप्स लगा है जो आयरन मैन के फेसमास्क और आंखों की तरह लग रहा है। कार की छत पर आयरन मैन के मास्क जैसा डिजाइन, V शेप्ड हूड गार्निश, बोनट पर आयरन मैन की बैजिंग, साइड में स्टार्क इंडस्ट्रीज, आयरन मैन मास्क कैप के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।

    कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें टू-टोन कलर स्कीम दी गई है जो आयरन मैन के सूट के कलर रेड और मैट ग्रे की तरह है। एक्सटीरियर के अलावा कार के इंटीरियर पर भी पूरी तरह आयरन मैन जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें आयरन मैन ग्राफिक्स वाली हैड-अप डिस्प्ले दिया गया है।

    हुंडई के वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग डिविजन हेड मिन्सू किम ने बताया कि मार्वल के साथ करार हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो हमें लोगों की रूचि का हिस्सा बनने और फैन बेस को समझने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा करार प्रोडक्ट प्लेसमेंट से कहीं आगे है। हमारा उद्देश्य ऐसा कस्टम एक्स्पीरियंस प्रदान करना है जो मार्वल की ऑडिएंस के साथ जुड़ सके।